Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 चल रहा है और मुंबई में 20 मई को इलेक्शन था. इस दिन आम लोगों के साथ फिल्मी सितारे भी वोट डालने गए और साथ में अपने-अपने फैन फलॉलोविंग से भी वोट डालने की अपील की. इस दौरान मीडिया कर्मी भी अलग-अलग पोलिंग बूथ पर डटे रहे और उनके कैमरों में कुछ सितारों का चिड़चिड़ापन नजर आया. कुछ ऐसे भी सितारे थे वोट डालने के बाद गुस्सा करते नजर आए.
वोट डालने आए लोगों में भीड़ बहुत ज्यादा थी और लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने वोट डाला. लेकिन कुछ फिल्मी सितारे थे जिनको गुस्सा करते भी देखा गया और वो गुस्सा क्यों हुए चलिए आपको बताते हैं.
पोलिंग बूथ पर इन सितारों ने किया गुस्सा
धर्मेंद्र: वोट देकर आने के बाद जब मीडिया कर्मियों ने धर्मेंद्र से लोकसभा चुनाव के बारे में पूछा तो वो भड़क गए. साथ ही जो लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए अफरा-तफरी कर रहे थे. उनको उन्होंने नसीहत भी दे डाली. उन्होंने कहा कि अपने मां-बाप को प्यार करो, भगवान को प्यार करो.
गौहर खान: एक्ट्रेस गौहर खान जब वोट देकर बाहर आईं तो उनके अंदर काफी गुस्सा देखा गया. वो गुस्से में बाहर आईं और जब पैप्स ने इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट काफी खराब रहा. एक्ट्रेस ने बाद में वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैनेजमेंट इतना खराब है लोग वोट डालने आए हैं लेकिन वोटिंग लिस्ट में उनका नाम नहीं. लोगों को वोट डालने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही और वो आधार कार्ड लेकर घूम रहे लेकिन उनका नाम लिस्ट में नहीं तो वो वोट नहीं दे सकते.
जया बच्चन: वोट देकर आने के बाद जब मीडिया कर्मियों ने जया बच्चन से पोज देने को कहा तो वो भड़क गईं. हालांकि,उन्होंने कुछ कहा नहीं लेकिन सभी को घूरकर देख रही थीं. उके साथ अमिताभ बच्चन थे उन्होंने उनको कार में बैठाया.