(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सिर्फ घर, गाड़ी और गहने ही नहीं, कंगना रनौत के पास 8 बैंक अकाउंट में जमा है करोड़ों रुपए
Kangana Ranaut Networth: कंगना रनौत के पास 91.50 करोड़ रुपए की संपत्ति है. आलीशान घर, गाड़ियां और जूलरी के अलावा एक्ट्रेस के पास बैंक में भी करोड़ों रुपए जमा हैं. कंगना के कुल 8 बैंक अकाउंट हैं.
Kangana Ranaut Assets: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं. एक्ट्रेस को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी से टिकट दिया है. ऐसे में कंगना ने अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. नॉमिनेशन के साथ ही एक्ट्रेस ने अपना नेटवर्थ एफिडेविट भी जमा किया है जिसके मुताबिक एक्ट्रेस 90 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी की मालिक हैं.
एफिडेविट की मानें तो कंगना रनौत के पास 91.50 करोड़ रुपए की संपत्ति है. आलीशान घर, गाड़ियां और जूलरी के अलावा एक्ट्रेस के पास बैंक में भी करोड़ों रुपए जमा हैं. मुंबई में कंगना के अलग-अलग बैंक अकाउंट में ढाई करोड़ से ज्यादा रुपए मौजूद हैं.
8 बैंक में जमा है करोड़ों रुपए
कंगना रनौत के पास मुंबई में 7 और मंडी में एक, यानी कुल आठ बैंक अकाउंट हैं, जिनमें कुल मिलाकर 2 करोड़ 55 लाख 86 हजार 468 रुपए जमा हैं. आईडीबीआई बैंक में एक्ट्रेस के दो अकाउंट हैं जिनमें से एक में एक करोड़ सात लाख और दूसरे में 22 लाख जमा है.
कंगना का बैंक ऑफ बड़ौदा में भी एक खाता है जिसमें 15,189,49 रुपए डिपोजिट हैं.
मुंबई के HSBC बैंक में कंगना रनौत के 1,08,844,01 रुपए और स्टैंडर्ड चार्टेड के अकाउंट में 1,55,504 रुपए की रकम है. ICICI बैंक में एक्ट्रेस के दो अकाउंट्स हैं जिनमें से एक में 26.619 रुपए और दूसरे में 50 हजार रुपए जमा है.
मंडी वाले अकाउंट में हैं सिर्फ इतने पैसे
हिमाचल प्रदेश की मंडी जहां से एक्ट्रेस चुनाव लड़ने जा रही हैं, यहां भी कंगना का एक अकाउंट है. कंगना रनौत के पास बैंक ऑफ बड़ौदा वाले अकाउंट में महज 7099 रुपए जमा हैं.
एक्ट्रेस के पास है कितनी जूलरी?
बता दें कि कंगना रनौत के पास हीरे, सोने और चांदी के भी काफी गहने मौजूद हैं. एक्ट्रेस के पास 3 करोड़ रुपए की डायमंड जूलरी, 5 करोड़ की गोल्ड जूलरी और 50 लाख की चांदी की जूलरी और बर्तन मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: 'हीरामंडी' ही नहीं, इन सीरीज का भी मई में रहा ओटीटी पर तहलका! मिले मिलियन व्यूज