Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए आज कई राज्यों में मतदान हो रहा है. बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी चुनाव के अंतिम चरण के लिए कोलकाता के बेलगछिया में अपना वोट डाला. अपने नागरिक कर्तव्य को पूरा करने के बाद, अभिनेता मतदान केंद्र से बाहर निकले और अपनी स्याही लगी अंगुली फ्लॉन्ट करते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब वे फिल्मों की बातें करेंगे. 


मिथुन चक्रवर्ती ने लोकसभा चुनाव 2024 में वोट डाला
कोलकाता में वोट डालने के बाद अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि एक नागरिक के तौर पर वोट देना उनका कर्तव्य था और उन्होंने ऐसा ही किया. उन्होंने बताया कि वह एक सामान्य नागरिक की तरह वोट डालने से पहले 40 मिनट तक कतार में खड़े रहे.  उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझसे कहा कि मैं कतार तोड़कर आगे बढ़ूं लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. मिथुन चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक कर्तव्यों को पूरा कर लिया है और अब केवल फिल्मों के बारे में बात करेंगे क्योंकि उन्हें अपने परिवार का भी पेट पालना है.


 



मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से किया गया था सम्मानित
बता दें कि जनवरी 2024 में, तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मिथुन चक्रवर्ती को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. एक वीडियो में अपना आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा था, "मुझे गर्व है, यह पुरस्कार पाकर मैं खुश हूं. मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा. मुझे बिना कुछ मांगे किसी चीज के मिलने का एहसास हो रहा है. यह बिल्कुल अलग एहसास है."


मिथुन चक्रवर्ती वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, मिथुन चक्रवर्ती न हाल ही में मौनी रॉय, सुभाश्री गांगुली, सरबंती चटर्जी और पूजा बनर्जी के साथ डांस रियलिटी शो डांस बांग्ला डांस में बतौर जज नजर आए थे.


यह भी पढ़ें:  Bigg Boss OTT 3 Release Date: जून की इस तारीख को कर लें नोट! सामने आई 'बिग बॉस ओटीटी 3' की रिलीज डेट, जानें कब और कहां देखें