Lok Sabha Election 2024: वोट न करने वालों पर भड़के परेश रावल, कहा- 'वोट न देने वालों का टैक्स बढ़ा देना चाहिए'
Lok Sabha Election 2024: परेश रावल ने मुंबई में मतदान किया. वोट डालने के बाद परेश रावल उन लोगों पर भड़के जो लोग वोट नहीं कर रहे हैं.
![Lok Sabha Election 2024: वोट न करने वालों पर भड़के परेश रावल, कहा- 'वोट न देने वालों का टैक्स बढ़ा देना चाहिए' Lok Sabha Election 2024 paresh rawal slams those who did not vote Lok Sabha Election 2024: वोट न करने वालों पर भड़के परेश रावल, कहा- 'वोट न देने वालों का टैक्स बढ़ा देना चाहिए'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/44a90081c1f7f298644ef609bd7047cc1716196332607355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paresh Rawal Angry: महाराष्ट्र में वोटिंग जारी है. जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सोमवार सुबह से ही बॉलीवुड सितारे वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जा रहे हैं. उनकी सोशल मीडिया पर वोट डालने के बाद फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल भी वोट डालने के लिए गए थे. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और जो लोग वोट नहीं डाल रहे हैं उन पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
परेश रावल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि जो लोग वोट नहीं देने जा रहे हैं तो उन्हें सजा दी जानी चाहिए. जिससे की लोग वोट डालने के लिए आगे आएं.
परेश रावल का वीडियो हुआ वायरल
परेश रावल वीडियो में कहते हैं- अभी आप कहोगे सरकार ये नहीं करती है वो नहीं करती है. अभी आज फिर मतदान नहीं करोगे. तो उसके लिए जिम्मेदार आप हो, जिसने मतदान नहीं किया वो जिम्मेदार है और सरकार जिम्मेदार नहीं है. जो लोग वोट नहीं डाल रहे हैं उनके लिए कोई तो प्रावधान होना चाहिए. या तो उनका टैक्स बढ़ा दो, कुछ ना कुछ सजा या रिएक्शन होना चाहिए.
#WATCH | Bollywood actor Paresh Rawal says, "...There should be some provisions for those who don't vote, like an increase in tax or some other punishment." pic.twitter.com/sueN0F2vMD
— ANI (@ANI) May 20, 2024
परेश रावल पर भड़के लोग
परेश रावल के इस वीडियो पर लोग भड़क रहे हैं. एक ने लिखा- इनकी अपनी ही एक अलग दुनिया है, इन्होंने कितने वोट करने के लिए जागरूक अभियान चलाए?? बस जनता को punishment दो, टैक्स वसूलो.. यही भाजपा की सोच है, किसी ने किसी बहाने से जनता से पैसा लूटा जाए. वहीं दूसरे ने लिखा-ये लोग किसी भी काम में जनता को लूटने के लिए ही दिमाग देता है.
बता दें सुबह से अक्षय कुमार, जाह्नवी कपूर, आमिर खान, सैफ अली खान, विद्या बालन, कियारा आडवाणी, सलीम खान जैसे कई सेलेब्स वोट दे चुके हैं. कुछ सेलेब्स तो सुबह 7 बजे ही पोलिंग बूथ पर पहुंच गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)