Lok Sabha Election Result 2024: मथुरा से हेमा मालिनी की हैट्रिक, कांग्रेस और बीएसपी को पछाड़ फिर से लहराया जीत का परचम
Lok Sabha Election Result 2024: मथुरा से भाजपा की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने तीसरी बार जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के मुकेश धनगर को हराया है.
Lok Sabha Election Result 2024 Hema Malini Winner: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. मथुरा से हेमा मालिनी ने तीसरी बार बड़ी जीत दर्ज की है. 75 साल की हेमा मालिनी के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि हेमा मालिनी इस सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए मैदान में थीं. हेमा को 5,10,064 वोट मिले.
हेमा ने लगाई जीत की हैट्रिक
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा की लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इस बार उनके सामने कांग्रेस के मुकेश धनगर और बसपा से सुरेश सिंह की दावेदारी थी. हेमा ने मुकेश धनगर को 2,93,407 वोटों से हराया.
बता दें कि, यहां इसबार वोट कम पड़े थे. मथुरा में इसबार 49.49 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं 2019 में 61 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2019 में भी मथुरा लोकसभा सीट से हेमा मालिनी को जीत मिली थी.
View this post on Instagram
हेमा मालिनी का राजनीतिक करियर
हेमा मालिनी के राजनीतिक करियर की बात करें को हेमा मालिनी साल 1999 में पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार और पूर्व अभिनेता विनोद खन्ना के लिए प्रचार करने मैदान में उतरी थीं. साल 2004 में हेमा मालिनी आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गई थीं. 2003 से 2009 तक उन्होंने राज्यसभा में सांसद के रूप में काम किया. साल 2010 में हेमा मालिनी भाजपा की महासचिव बनीं.
2014 और 2019 के मथुरा के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2014 के लिए हेमा मालिनी मैदान में उतरीं और उनको मथुरा से टिकट मिला. यहां उन्होंने आरएलडी के सांसद जयंत चौधरी को 3,30,743 वोटों से हराया. 2019 के आंकड़ों की बात करें तो पिछली बार हेमा मालिनी के खिलाफ 12 अन्य उम्मीदवार मैदान में थे. 12 उम्मीदवारों को हराकर हेमा ने फिर जीत दर्ज की थी. इस बार उनको 6,71,293 वोट मिले थे. जबकि आरएलडी के कुंवर नरेन्द्र सिंह 3,77,822 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे. वहीं कांग्रेस के महेश पाठक को 28,084 वोट मिले थे.