पवन कल्याण की जीत पर साउथ सुपरस्टार्स ने दिल खोलकर दी बधाई, कंगना रनौत पर बॉलीवुड से सिर्फ एक शख्स बोला
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत को जीत के बाद बॉलीवुड से सिर्फ एक शख्स से बधाई मिली है. वहीं साउथ एक्टर पवन कल्याण की जीत पर टॉलीवुड के तमाम सितारों ने दिल खोलकर बधाई दी है.
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का रिपोर्ट कार्ड आ गया है. इस बार के नतीजे काफी दिलचस्प रहे. दरअसल बॉलीवुड से हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा और कंगना रनौत सहित कई सितारों ने चुनाव में जीत का परचम लहराया तो वहीं साउथ से भी पवन कल्याण और सुरेश गोपी जैसे दिग्गज सितारों को बड़ी जीत हासिल हुई है.
वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि पवन कल्याण की जीत पर साउथ के तमाम सितारों ने उन्हें दिल खोलकर बधाई दी है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बॉलीवुड से सिर्फ एक ही शख्स ने बधाई भेजी
जीत पर पवन कल्याण को साउथ के तमाम सितारों ने दी बधाई
जन सेना पार्टी (जेएसपी) के फाउंडर, एक्टर टर्न पॉलिटिशियन पवन कल्याण ने लोकसभा चुनाव 2024 में मंगलवार को आंध्र प्रदेश की पीठापुरम विधानसभा सीट से जीत हासिल की. पवन कल्याण वाईएसआरसीपी (युवजना श्रमिका रूथी कांग्रेस पार्टी) के वंगा गीता विश्वनाथम के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने 70,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से आसानी से जीत हासिल की.
वहीं पवन कल्याण की जीत पर साउथ सेलेब्स भी खुशी से झूम उठे. बता दें कि राम चरण से लेकर अल्लू अर्जुन, धरम तेज, आदिवासी शेष, नितिन, वरुण कोनिडेला, नानी और कई अन्य सेलेब्स ने पवन कल्याण को दिल खोलकर बधाई दी है.
अल्लू अर्जुन ने पवन कल्याण को दी बधाई
'पुष्पा' अभिनेता अल्लू अर्जुन ने पवन कल्याण को बधाई दी और लिखा, "इस जबरदस्त जीत पर पवन कल्याण गारू को हार्दिक बधाई, सालों तक लोगों की सेवा करने के लिए आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता हमेशा दिल को छू लेने वाली रही है. आपकी नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं. लोगों की सेवा करें."
Heartiest congratulations to @PawanKalyan garu on this tremendous victory . Your hardwork, dedication and commitment to serve the people for years has always been heart touching . Best wishes for your new journey to serve the people .
— Allu Arjun (@alluarjun) June 4, 2024
राम चरण ने भी पवन कल्याण को यूं दी बधाई
आरआरआर स्टार राम चरण ने भी पवन कल्याण को बधाई देते हुए एक्स पर एक पोस्ट साझा किया और लिखा, "हमारे परिवार के लिए गर्व का दिन. पवन कल्याण गारू को उनकी अभूतपूर्व जीत पर बधाई."
साई धर्म तेज ने भी पवन कल्याण के लिए लिखी पोस्ट
अभिनेता और पवन कल्याण के चचेरे भाई साई धर्म तेज ने अभिनेता की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "आंध्र प्रदेश का वर्तमान और भविष्य अब सुरक्षित हाथों में है. पावर स्टॉर्म जन सेना पार्टी."
The Present & Future of Andhra Pradesh is now in safe hands.
— Sai Dharam Tej (@IamSaiDharamTej) June 4, 2024
POWER STORM @JanaSenaParty 💪🏼💪🏼💪🏼 pic.twitter.com/zM3QPlt7WZ
इन सितारों ने भी दी पवन कल्याण को बधाई
❤️ ❤️🔥 🥹
— Adivi Sesh (@AdiviSesh) June 4, 2024
Congratulations sir @PawanKalyan
So Happy and Proud.
Love pic.twitter.com/dbNUMqUw9Y
Both of us started winning here 🙏🙏🙏
— Kartikeya (@ActorKartikeya) June 4, 2024
Congratulations “POWER STAR”
sorry
“PITHAPURAM MLA”
“THE GAME CHANGER”@PawanKalyan sir, on the massive win.
Your hardwork,determination and honesty in this journey is a true inspiration.
Cant wait to see you in this new role 👏#janasena… pic.twitter.com/dzWdnBHgvp
Dearest @PawanKalyan garu.. As a fan and as a brother, I am supremely thrilled and overjoyed at your history making win in this election and the way you have Powered the alliance to the Top! Can’t express my happiness enough as emotions are taking over. But what a fantastic hard…
— nithiin (@actor_nithiin) June 4, 2024
कंगना रनौत की जीत पर बॉलीवुड से सिर्फ अनुपम खेर ने दी बधाई
जहां साउथ एक्टर पवन कल्याण की जीत पर पूरा टॉलीवुड झूम रहा है तो वहीं दूसरी और लग रहा है कि कंगना रनौत की जीत पर बॉलीवुड को कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. बता दें कि सिर्फ अनुपम खेर ही बॉलीवुड से अकेले सितारे हैं जिन्होंने पोस्ट कर कंगना को मंडी सीट से जीतने पर बधाई दी है.
अनुपम खेर ने पोस्ट शेयर कर लिखा- 'प्रिय कंगना रनौत को उनकी जीत पर बधाई. आप रॉकस्टार हैं. आपकी जर्नी इंस्पायर करने वाली हैं. आपके लिए और मंडी के लोगों के लिए बहुत खुश हूं. आपने साबित किया है कि अगर कोई फोकस के साथ अपना काम करे तो कुछ भी हो सकता है. जय...'
View this post on Instagram
कंगना को क्यों नहीं बॉलीवुड ने दी जीत की बधाई
कंगना को बॉलीवुड से जीत की बधाई ना मिलने की वजह उनका इंडस्ट्री के खिलाफ बोलना हो सकता है. एक्ट्रेस अक्सर नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय रखती रही हैं और कई एक्टर पर तंज भी कसती रही हैं. करण जौहर के साथ तो उनका 36 का आंकड़ा रहा है. उन्हें इंडस्ट्री से बायकॉट का भी सामना करना पड़ा था.
ऐसे में लग रहा है कि कंगना के लोकसभा चुनाव में जीत का बी टाउन को कोई फर्क नहीं पड़ा है. वैसे बता दें कि कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की है. कंगना रनौत ने कांग्रेस पार्टी के विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ 74755 वोटों से जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें: सेलेब्स जिन्हें अंबानी ने बेटे की सेकेंड प्री-वेडिंग में नहीं बुलाया, बच्चन से अक्षय तक, बड़े नाम हैं शामिल