Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव की 543 सीटों पर नतीजे सामने आ गए हैं. रुझानों में तो एनडीए को विपक्ष ने कड़ी टक्कर दी है. लोकसभा चुनाव में कई सेलिब्रिटी कैंडिडेट खड़े हुए थे. कुछ को जीत का सामना करना पड़ा तो किसी को बुरी तरह से हार मिली. कुछ का तो पत्ता ही साफ हो गया है.


कंगना रनौत, हेमा मालिनी, रवि किशन, मनोज तिवारी जैसे कई कलाकरों ने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई थी. आइए आपको बताते हैं कि किसका कैसा हाल रहा और कौन कितनी सीट से आगे रहा है.


कंगना रनौत- जीत (मंडी)
कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ी थीं. कंगना ने जीत अपने नाम कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हरा दिया है.



अरुण गोविल- जीत (मेरठ)
रामायण में राम का किरदार निभाकर फेमस हुए अरुण गोविल भी इस बार चुनाव में उतरे थे. उन्हें यूपी की मेरठ सीट से जीत मिली है. 


रवि किशन- जीत (गोरखपुर)
रवि किशन ने बीजेपी की टिकट पर गोरखपुर से चुनाव लड़ा है. रवि किशन ने गोरखपुर में जीत दर्ज करा ली है. उन्हें 5,85,834 वोट मिले. 2019 में भी रवि किशन गोरखपुर से जीते थे.


स्मृति ईरानी- हार (अमेठी)
स्मृति ईरानी को अमेठी में बड़ा झटका लगा है. अमेठी में स्मृति ईरानी को कांग्रेस के उम्मीदवार केएल शर्मा ने हरा दिया है.



मनोज तिवारी- जीत  (उत्तर-पूर्वी दिल्ली)
भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. उन्होंने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को हरा दिया है. 


हेमा मालिनी- जीत (मथुरा)
हेमा मालिनी मथुरा सीट से जीतती आई हैं. उन्होंने 2014 और 2019 दोनों बार ही जीत हासिल की थी और अब 2024 में उन्होंने हैट्रिक बना ली है. 


शत्रुघ्न सिन्हा- जीत (आसनसोल)
शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टीएमसी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा है. शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत अपने नाम कर ली है. उन्हें 605645 वोट मिले.



पवन सिंह- हार (काराकाट)
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बिहार के काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ने का फैसला लिया था. पवन सिंह चुनाव हार गए हैं.


दिनेश लाल यादव- हार (आज़मगढ़)
दिनेश लाल यादव( निरहुआ) यूपी का आजमगढ़ सीट हार चुके हैं. समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट धर्मेंद्र यादव ने उन्हें एक लाख 61 हजार वोटों से हरा दिया है. 


काजल निषाद- (गोरखपुर)
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद यूपी के गोरखपुर से चुनाव लड़ रही थीं और वो हार चुकी हैं. उनकी मुकाबला यहां भोजपुरी स्टार रवि किशन से था. रवि किशन ने उन्हें करारी शिकस्त दे दी है. 


सुरेश गोपी- (त्रिशूर)
साउथ एक्टर सुरेश गोपी ने बीजेपी के टिकट पर केरल के त्रिशूर से चुनाव जीत लिया है. ऐसा पहली बार है जब केरल में बीजेपी की जीत हुई है. सुरेश गोपी को कुल 412338 वोट मिले हैं और उन्होंने भाकपा के वी एस सुनील कुमार को 74 हजार से ज्यादा वोटों से मात दे दी है. 


राज बब्बर- (गुरुग्राम)
एक्टर राज बब्बर हरियाणा के गुरुग्राम सीट से कांग्रेस कैंडिडेट थे. वे इस सीट से चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह ने उन्हें 80 हजार से ज्यादा वोटों से पछाड़ दिया है.


ये भी पढ़ें: Pawan Singh के पिछड़ने की पांच वजहें, Bihar के Karakat सीट से चुनाव में फ्लॉप हुए भोजपुरी सुपरस्टार