Lok Sabha Elections 2024: 20 मई, 2024 को मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे वोटिंग करने पोलिंग बूथ पहुंचे थे. स्टार्स ने मतदान के बाद अपने सोशल मीडिया पर भी वोटिंग की तस्वीरें शेयर की थीं. वहीं एक्ट्रेस गौहर खान सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए वोटिंग मैनेजमेंट पर भड़कती नजर आई थीं जिसपर अब फिल्म मेकर अशोक पंडित ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है.


अशोक पंडित का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने वोटिंग मैनेजमेंट की खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा- 'मुंबईकर होने के नाते मैं इलेक्शन कमिशन और उन सारे महकमे जो इलेक्शन कमिशन के साथ जुड़े हुए है, उनका शुक्रगुजार हूं. जिस तरह उन्होंने मतदान कराए, जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं वे 6 महीने से लगातार मेहनत कर रहे थे.'


'पढ़े-लिखे लोग अजीब-अजीब बातें करते हैं...'
इसके बाद अशोक पंडित ने बिना गौहर खान का नाम लिए कहा, 'वोटिंग मैनैजमेंट के इतनी मेहनत करने के बाद भी एक एक्ट्रेस पोलिंग बूथ से तमतमाती हुई निकलीं और बताने लगीं कि आधार कार्ड यहां यूज होता है वहां यूज होता है. हैरानी की बात है कि पढ़े-लिखे लोग अजीब-अजीब बातें करते हैं. जब इलेक्शन कमीशन इतने वक्त से याद दिला रहा है कि आपने ये फॉर्मैलिटी निभाई या नहीं, ये काम किया या नहीं किया उसके बावजूद ये हाल है.'


'दूसरों पर उंगली उठाने से पहले...'
अशोक पंडित ने आगे कहा- 'इतने लोगों ने वोट किया, मैंने वोट किया तो आप क्यों नहीं कर सकतीं. मुझे लगता है कि लोग चीजों को फोर ग्रांटेड लेते हैं और बाद में लेक्चर देते हैं. कमियां रहती हैं लेकिन दूसरों पर उंगली उठाने से पहले हमें खुद को देखना होता है कि क्या हमने फॉर्मैलिटी निभाई जो हमें करनी चाहिए.'


गौहर खान ने कही थी ये बात
बता दें कि गौहर खान ने वीडियो में कहा था- 'अगर हमें वोट देने के लिए नागरिक नहीं माना जाता है तो हमारे पास आधार कार्ड क्यों हैं? आपका आधार कार्ड आपकी पहचान है कि आप एक भारतीय नागरिक हैं और आपको इसके साथ मतदान करने की इजाजत होनी चाहिए. लेकिन जब आप जाते हैं हमारे आधार कार्ड और आईडी प्रूफ के साथ मतदान काउंटरों पर तो वो कहते हैं कि आप मतदान नहीं कर सकते क्योंकि आपका नाम लिस्ट में नहीं है.'


ये भी पढ़ें: जब Salim Khan ने दिखाया एस्ट्रोलॉजी का कमाल, बताया कब बदलेगी सलमान की किस्मत, फिर दबंग ने लगाई सुपरहिट फिल्मों की लाइन