नई दिल्ली: संजयलीला भंसाली की आने वाली फिल्म कल यानि 25 जनवरी को देश भर में रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म की रिलीज को लेकर उठे बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं. फिल्म को लेकर फैली गलत जानकारी को लेकर फिल्म की शुरुआत से इसकी रिलीज का विरोध किया जा रहा था हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म पूरे देश में रिलीज होने वाली है.


सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश करणी सेना को जरा भी नहीं भाया है और जैसे जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आती जा रही है करणी सेना के तीखे तेवर दिखाई दे रही है.


इसी कड़ी में हाल ही में करणी सेना अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह काल्वी ने एएनआई से बात करते हुए कहा है, ''मन की ज्वाला है मत टटोलो, जौहर की ज्वाला बहुत कुछ जला देगी. रोको पद्मावती रुक गई है, पद्मावत को भी रोको, जल जाएगा देश. मत करो ये पाप.''


 


इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है, ''जो भी हो रहा है दुखद है, गलत है, पर अब मन की ज्वाला को सड़को पर धधकने से कोई नहीं रोक सकता, मन भी नहीं.''

 



आपको बता दें कि कई राज्यों में फिल्म का जबरदस्त विरोध हो रहा है. बिहार और जम्मू में फिल्म की रिलीज के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने सिनेमा हॉल में आग लगाने की कोशिश भी की है. इसके साथ ही गुरूग्राम में स्कूम बस पर भी हमला किया गया है.