Loksabha Election 2019: सोमवार सुबह अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया था जिसके बाद से खबरों के बाजार में हलचल मच गई थी. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा था कि वो कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया.


उनके इस ट्वीट के बाद से ही अटकलें लगने लगीं थी कि वो शायद इन आम चुनावों में प्रत्याशी बन सकते हैं. लेकिन बाद में अक्षय कुमार ने इन सब खबरों पर विराम लगाते हुए एक और ट्वीट किया. अक्षय ने साफ किया कि वो चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं.

अब पूरे एक दिन बाद अक्षय कुमार ने इस सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है. अक्षय कुमार ने एक 24 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. ये एक इंटरव्यू का छोटा हिस्सा है जिसमें अक्षय कुमार, पीएम मोदी से कुछ सवाल करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये इंटरव्यू न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा लिया गया है.

दिल्ली: उदित राज की जगह बीजेपी ने मशहूर गायक हंसराज हंस को दिया टिकट

अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''इस वक्त जब सारा देश राजनीति और चुनावों के बारे में बात कर रहा है. तो यहां हम कुछ अलग लेकर आए हैं. मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मैंने ये एकदम कैंडिड किया और ये राजनीतिक नहीं है. ये पीएम नरेंद्र मोदी से आम बातचीत है. कल सुबह 9 बजे आप ANI पर उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातों को जान पाएंगे. ''

इस वीडियो में अक्षय कुमार पीएम मोदी से सवाल करते नजर आ रहे हैं कि जैसे मैं अपने परिवार के साथ रहता हूं क्या आपका दिल नहीं करता? इसके जवाब में पीएम मोदी कहते नजर आ रहे हैं कि मैं जिंदगी की बहुत छोटी आयु में सबकुछ छोड़ चुका हूं, बहुत छोटी आयु में. जैसे मेरी मां कहती है कि भई तुम क्यों मेरे पीछे समय खराब करते हो. 

राजनीति में आने की अटकलों को अक्षय कुमार ने नकारा, कहा- नहीं लड़ रहा चुनाव




अक्षय कुमार ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वो बड़े ही मजाकिया अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी से बात करते नजर आ रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार पूछते दिख रहे हैं कि क्या देश के प्रधानमंत्री आम खाते हैं, तो इस सवाल पर पीएमोदी जोरों से हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

'कलंक' में माधुरी के गाने 'तबाह हो गए' पर बोलीं सरोज खान, एडिटिंग में काट दिया गाना



न्यूज एजेंसी ANI की ओर से एक और वीडियो जारी किया गया है जिसमें अक्षय कुमार पीएम मोदी से सवाल करते नजर आ रहे हैं कि आप 3 साढ़े तीन या 4 घंटे ही क्यों सोते हैं? मतलब कम से कम 7 घंटे की नींद तो बनती है? इसके जवाब में पीएम मोदी कहते नजर आ रहे हैं, राष्ट्रपति ओबामा जब मुझे मिले तो वो भी सबसे पहले इसी पर उलझ गए . बोले मोदी जी क्यों ऐसा करते हो, वो मेरे अच्छे दोस्त हैं.. तो वो अब जब भी मिलते हैं तो पूछते हैं कि नींद बढ़ाई या नहीं बढ़ाई. 

कोलंबो बम विस्फोट में बाल-बाल बचीं भारतीय अभिनेत्री, ट्वीट कर दी जानकारी