नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने शुरु हो गए हैं. अब तक आए रुझानों ने ये इशारा कर दिया है कि एक बार फिर बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. इसे देखते हुए बॉलीवुड की मशहूर सिंगर आशा भोसले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत बधाई दी है.
आशा भोसले ने ट्विटर पर लिखा है, ''मतदाताओं ने बहुत ही समझदारी से वोट दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए और उन सभी कार्यकर्ताओं को बधाई जिन्होंने हमारे देश को स्वर्ण युग में ले जाने के लिए अथक प्रयार सिकाय है. जय हिंद.''
आपको बता दें कि एक बजे तक आए रुझानों के मुताबिक एनडीए 346 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस नीत यूपीए 85 सीटों के आस-पास आगे चल रही है. अन्य पार्टियां 110 सीटों पर आगे चल रही हैं.
बीजेपी के लिए ये आंकड़े ऐतिहासिक हैं. बीजेपी ने 2014 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2014 के चुनावों में बीजेपी को अपने दम पर 282 सीटें मिलीं थीं. वहीं एनडीए की बात करें तो 543 में से 336 सीटों पर इस गठबंधन ने कब्जा जमा लिया. 2019 के चुनावों में बीजेपी 300 के आंकड़े के आस-पास है वहीं एनडीए 345 को पार करता दिख रहा है.
यहां देखें लाइव नतीजे