एक्सप्लोरर
Advertisement
कांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर, कहा-ग्लैमर नहीं विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई
लोकसभा चुनाव 2019 : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने आज आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. उर्मिला ने राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली.
लोकसभा चुनाव 2019 : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने आज आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. उर्मिला ने राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान की एक तस्वीर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर पर शेयर की गई.
उर्मिला मातोंडकर के साथ इस तस्वीर में राहुल गांधी नजर आ रहे हैं और वो फूलों के गुलसदस्ते से उनका अभिनंदन करते नजर आ रहे हैं. उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद मीडिया से बात भी की. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उर्मिला ने कहा, ग्लैमर नहीं विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हूं. आज अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल खड़े हो गए हैं. बेरोजगारी काफी बढ़ गई है. राहुल गांधी को लेकर बोलीं, देश को सबको साथ में ले कर चलने वाला नेता चाहिए, ऐसा नेता जो भेदभाव नहीं करता हो.
अभी तक ये साफ नहीं किया गया है कि उर्मिला को कहां से चुनाव लड़वाया जाएगा. खबरों के मुताबिक कांग्रेस इस अभिनेत्री को North Mumbai सीट पर अपना उम्मीदवार बना सकती है. इसी सीट से मराठी कलाकार आसावरी जोशी और टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे के नाम भी है. मुम्बई नार्थ वेस्ट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संजय निरुपम के मुताबिक जिस उत्तर मुंबई सीट को उन्होंने छोड़ा है वहां से कोई कांग्रेस का नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं. पिछली बार निरुपम यहां से साढ़े 4 लाख वोटों से हारे थे. यही वजह है कि इस बार कांग्रेस यहां से अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को उतारने के लिए उन्हें मना रही है. फिल्मों की बात करें तो उर्मिला मातोंडकर रंगीला, जुदाई, सत्या, कौन, भूत, मस्त, दिल्लगी, जंगल जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करके दर्शकों का दिल जीत चुकी है. कुछ समय पहले उर्मिता फिल्क 'ब्लैकमेल' के गाने 'बेवफा ब्यूटी' में नज़र आईं थीं.Congress President @RahulGandhi welcomes Smt. Urmila Matondkar to the Congress Party. pic.twitter.com/4iZHAy9Nn8
— Congress (@INCIndia) March 27, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion