Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत, हेमा मालिनी से लेकर पवन सिंह तक, लोकसभा चुनाव में होगी किसकी जीत? जानें एक्जिट पोल के आंकड़े
Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत से लेकर पवन सिंह तक लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में आइए बताते हैं कि एक्जिट पोल के नतीजों में किस स्टार के नाम जीत का ताज होने वाला है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी मैदान में बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे खड़े हैं. कंगना रनौत, अरुण गोविल, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनोज तिवारी, पवन सिंह और रवि किशन की किस्मत दांव पर लगी है. 4 जून को चुनावी नतीजे जारी होंगे, इससे पहले एक्जिट पोल स्टार्स की जीत-हार का ब्यौरा दे रहे हैं.
कंगना रनौत (हिमाचल प्रदेश- मंडी)
बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी से चुनावी मैदान में हैं. एक्ट्रेस बीजेपी में के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. न्यूज24- चाणक्य एक्जिट पोल की मानें तो बीजेपी हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर क्लीन स्वीप कर रही है. ऐसे में कंगना रनौत मंडी सीट अपने नाम करने वाली हैं.
अरुण गोविल (यूपी- मेरठ)
टीवी के राम यानी एक्टर अरुण गोविल बीजेपी के टिकट पर यूपी के मेरठ से चुनाव लड़ रहे हैं. POLSTRAT और PEOPLES INSIGHT के एग्जिट पोल की मानें तो अरुण को करीब 52 परसेंट वोट मिलने की उम्मीद है और ऐसे में उनकी जीतने के चांसेस हैं.
हेमा मालिनी (यूपी- मथुरा)
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी यूपी के मथुरा से तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. कई एक्जिट पोल के आंकड़े हेमा मालिनी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. यानी एक्ट्रेस तीसरी बार मथुरा की सांसद बन सकती हैं.
मनोज तिवारी (दिल्ली- उत्तर-पूर्वी दिल्ली)
भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी एक बार फिर बीजेपी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के कैंडिडेट कन्हैया कुमार से है. इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक मनोज तिवारी इस मुकाबले में आगे हैं और जीत का ताज अपने सिर सजा सकते हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा (पश्चिम बंगाल- आसनसोल)
दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के टिकट पर एक बार फिर पश्चिम बंगाल की आसनसोल से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के एसएस अहलूवालिया से है. India Today Axis My India के Exit Poll के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा के जीतने की उम्मीद कम है.
रवि किशन (उत्तर प्रदेश- गोरखपुर)
एक्टर रवि किशन उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ये सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है और ऐसे में कई एक्जिट पोल के नतीजे रवि किशन के हक में नजर आ रहे हैं.
पवन सिंह (बिहार- काराकाट)
एक्टर और सिंगर पवन सिंह बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय लड़ रहे हैं. उनकी टक्कर यहां एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा से है. वहीं माले के राजाराम कुशवाहा भी रण में हैं. कई एक्जिट पोल में कहा जा रहा है कि काराकाट सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं कुछ एक्जिट पोल के मुताबिक ये सीट पवन सिंह के खाते में आ सकती है.
दिनेश लाल यादव निरहुआ (यूपी- आजमगढ़)
भोजपुरी सिंगर और एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ यूपी के आजमगढ़ से चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला यहां समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव से है. एक्जिट पोल के आंकड़ों में निरहुआ जीतते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी सीट से एक्ट्रेस Kangana Ranaut की जीत या हार? क्या कहता है एग्जिट पोल? जानें आंकड़े