एक्सप्लोरर
Advertisement
लोकसभा चुनावों में बीजेपी के समर्थन में उतरे विवेक ओबेरॉय, दिल्ली में किया चुनाव प्रचार
Loksabha Election 2019: विवेक ओबरॉय ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए सक्रिय रूप से प्रचार किया और दिल्लीवासियों से मोदी को वोट देने का आग्रह किया. ओबरॉय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निर्मित फिल्म को लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रदर्शित किए जाने से रोक दिया गया है.
Loksabha Election 2019: विवेक ओबरॉय ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए सक्रिय रूप से प्रचार किया और दिल्लीवासियों से मोदी को वोट देने का आग्रह किया. ओबरॉय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निर्मित फिल्म को लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रदर्शित किए जाने से रोक दिया गया है.
विवेक ने यहां 'सातों सीटें मोदी को' नामक एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान फिल्म का संवाद 'हाउज द जोश?' बोलकर एक नाटकीय मोड़ देने की कोशिश की. उन्होंने इसे मोदी का एक टच देने की कोशिश की और कहा, "क्या मैं 'भाइयों और बहनों कहूं या 'मित्रो'?"
विवेक ने कहा, "मुंबई के लोगों ने सही दिशा में उंगली दिखाई है. मैं सही उंगली की बात कर रहा हूं. अब दिल्ली के लोगों की बारी है उंगली दिखाने की. इसलिए 'सातों सीटें मोदी को'."
उन्होंने कहा, "भारत के इतिहास में जब भी किसी राजकुमार या बाहरी व्यक्ति ने देश पर शासन किया, चारों तरफ सिर्फ लूट हुई. लेकिन आज हम सभी एकजुट हैं. देश का हर नागरिक इसका हिस्सा है." विवेक ने कहा, "हम सभी चौकीदार हैं, जो हथियारबंद और तैयार हैं. हम चौकीदार देश को लुटने नहीं देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत तय है. यह देश अब लुटेगा नहीं, उठेगा." ओबरॉय ने 'हर हर मोदी, हर घर मोदी', 'भारत माता की जय', 'सातों सीटें मोदी को' और 'जय हिंद' जैसे नारों के जरिए उपस्थित जन समूह में जोश भरने का काम किया.View this post on Instagram
उन्होंने कहा, "माधुरी दीक्षित का दिल धक-धक कर रहा है. लेकिन भारत का दिल क्या चाहता है? मोदी-मोदी. यदि मोदीजी देश के दिल की धड़कन है, तो निश्चित रूप से वह वापस प्रधानमंत्री बनेंगे. वह प्रधानमंत्री हैं और वह प्रधानमंत्री रहेंगे." राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विवेक ने कहा, "अब समय आ गया है..अंग्रेजो भारत छोड़ो." दिल्ली में मतदान 12 मई को होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अलका लांबाकांग्रेस नेता
Opinion