नई दिल्ली : भोजपुरी फिल्मों के नामी अभिनेता मनोज तिवारी और रवि किशन के बाद अब पवन सिंह भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की.


मशहूर गायक-अभिनेता पवन सिंह ने कहा, 'मैं मोदी जी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. उनकी वजह से राजनीति में आया हूं. मैं राजनीति में विधायक या सांसद बनने नहीं आया हूं.' उन्होंने आगे कहा कि मैं 25 साल से गाना गा रहा हूं और 10 साल से एक्टिंग कर रहा हूं. राजनीति में अभी तो मैं नया सिपाही भर्ती हुआ हूं, ज्यादा जानकारी नहीं है.


पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाते हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा को कई हिट फिल्में दे चुके हैं.


देश-दुनिया को सबसे ज्यादा नचाने वाले गाने 'कमरिया करे लपालप' की कहानी


अपनी गायकी से अलग मुकाम हासिल करने वाले पवन सिंह का गाना 'लगावेलू जब लिपिस्टिक' पार्टी का थीम सॉन्ग है. 'लगावेलू जब लिपिस्टिक' के अलावा पवन सिंह के कई दूसरे गाने भी काफी लोकप्रिय है.


बता दें कि इससे पहले हाल ही में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन बीजेपी में शामिल हुए. 2014 लोकसभा चुनाव में अभिनेता रवि किशन ने जौनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमाई थी. रविकिशन के पार्टी में शामिल होने को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने जानकारी दी थी.



रविकिशन ने टीवी सीरियल, बॉलीवुड फिल्मों सहित कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में अहम किरदार निभाकर रविकिशन ने सबका ध्यान खींचा था.


इसके अलावा रविकिशन भोजपुरी में करीब 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. रविशन की एक भोजपुरी फिल्म गंगा में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्च्न ने भी काम किया था.