Lord of the Rings Actor Salary:‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इसके तीनों पार्ट्स को जनता का खूब प्यार मिला है. इस फिल्म के तीनों पार्ट्स ने दुनियाभर में 2.9 बिलियन डॉलर के आसपास की कमाई की थी. लेकिन लीड एक्टर का कहना है कि उनको बतौर फीस सिर्फ कुछ लाख रुपये दिए गए थे. सिर्फ उनको ही नहीं बाकी कलाकारों को भी कुछ खास पैसा नहीं मिला है. 


कैट ब्लैंचेट को मिले महज इतने रुपये
एंडी कोहेन के साथ वॉच व्हाट हैपन्स लाइव में एक बातचीत में फ्रेंचाइजी की लीड एक्ट्रेस कैट ब्लैंचेट से उनकी सबसे ज्यादा सैलरी के बारे में सवाल पूछा गया. कोहेन ने कहा कि वह ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ हो सकती है.


इसपर कैट ने पूछा कि क्या आप मजाक कर रहे है? उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए किसी को भी कोई पेमेंट नहीं मिला है. जब कैट से पूछा गया कि उनको इसके प्रॉफिट का हिस्सा तो मिला होगा. इसपर उन्होंने कहा कि ‘नहीं! यह उससे बहुत पहले की बात है. नहीं कुछ भी नहीं मिला’.


कैट ब्लैंचेट ने ट्राइलॉजी में क्यों किया काम
पीटर जैक्सन द्वारा निर्देशित ट्राइलॉजी में काम करने के अपने फैसले के बारे में उन्होंने कहा, "मैं उस व्यक्ति के साथ काम करना चाहती थी, जिसने 'ब्रेनडेड' बनाई थी’. बता दें कि ब्लैंचेट ने जैक्सन की लॉर्ड ऑफ द रिंग्स ट्राइलॉजी में गैलाड्रियल की भूमिका निभाई, जो मिडिल अर्थ में एक रॉयल एल्फ है, जिसके पास शक्तिशाली जादुई शक्तियां हैं. ऑस्कर विजेता अभिनेता ने निर्देशक की हॉबिट फिल्म सीरीज में अपनी भूमिका दोहराई है. जो लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की प्रीक्वल थी.


प्रिंस लेगोलस को भी किया गया कम भुगतान
एक्टर ने कहा, ‘मुझे बेसिकली सैंडविच मिले, और मुझे अपने एल्फ कान रखने पड़े’. ब्लैंचेट ने फिल्म में अपनी सैलरी के बारे में कहा, ‘महिलाओं को उतना पेमेंट नहीं मिलता जितना आप सोचते हैं. हालांकि सिर्फ ब्लैंचेट ही नहीं, एल्वेन प्रिंस लेगोलस की भूमिका निभाने वाले ऑरलैंडो ब्लूम ने पिछले साल 'द हॉवर्ड स्टर्न शो' में खुलासा किया था कि उन्होंने तीनों फिल्मों के लिए सिर्फ 175,000 डॉलर (80 लाख रुपये) कमाए थे.


यह भी पढ़ें: ये है बॉलीवुड की सबसे ज्यादा लिपलॉक सीन वाली फिल्म, इंटीमेसी दिखाने में तोड़े थे 'मर्डर' और 'जिस्म' जैसी मूवीज के भी रिकॉर्ड