पटना: बिहारी मूल के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना के राजीवनगर के थाने में दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. उन्होंने रिया पर सुशांत को प्यार में फंसाकर उसके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकासने का आरोप लगाया है. के.के सिंह की ओर से दायर मुकदमा की संख्या 241/20 है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता ने पांच पन्ने में एफआईआर दर्ज कराया है. दर्ज एफआईआर में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को प्यार के जाल में फंसाकर पैसे ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकासने का आरोप लगाया गया है.
सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने एफआईआर में कहा है कि मेरा बेटा सुशांत सिंह राजपूत फिल्मी जगत का चमकता सितारा था. फिल्मों में अपने प्रदर्शन के लिए उसने कई पुरस्कार प्राप्त किए थे. वह 2019 तक अभिनय जगत में बुलंदियों पर था. इसी दौरान रिया चक्रवर्ती नाम की एक लड़की अपने परिजन और अपने साथियों के साथ एक सोची समझी साजिश के तहत सुशांत से जान पहचान करने में लग गयी. जिससे वो बॉलीवुड जगत में ऊंचाई पर जा सके और सुशांत की करोड़ों की संपत्ति पर हाथ साफ कर सके.
इसी साजिश को लेकर रिया और उसके परिवार वाले सुशांत के हर मामले में हस्तक्षेप करने लगे. उन्होंने जहां मेरा बेटा रह रहा था वहां भूत प्रेत होने का हवाला देते हुए उसे मुम्बई के रिसोर्ट में लाकर रखा. फिर उसे अपने घर लेकर चले गए और दवाइयों की ओवर डोज दी. इसके बाद उसकी हमसे बातें कम हो गई और रिया, उसके परिवार और उनके ओर से लगाए गए कर्मचारी अपने हिसाब से सुशांत के संपर्क और बैंक खाते, अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने लगे.
उन्होंने कहा कि सुशांत फिल्मी लाइन छोड़ कर कूर्ज केरल में ऑर्गेनिक खेती का व्यवसाय करना चाहता था. उसके दोस्त महेश उसके साथ जाने के लिए तैयार थे लेकिन रिया ने इसका विरोध किया और कहा कि तुम कहीं नहीं जा रहे. अगर तुम मेरी बात नहीं मानोगे तो मैं तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट मीडिया में दे दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो. इसके बाद जब रिया को लगा कि अब सुशांत के पास कुछ नहीं है और वो किसी काम का नहीं रहा तो वह 8 जून को पैसे, जेवरात समेत ढेर सारी चीज लेकर चली गई और सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया.
इसके बाद सुशांत ने अपनी बहन को फोन करके बताया कि रिया मुझे फंसा देगी. इधर, 8 जून को सुशांत की सेक्रेटरी जो रिया ने नियुक्त की थी उसने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद घबराहट के मारे मेरे बेटे ने रिया से संपर्क करने की बहुत कोशिश की. लेकिन नंबर ब्लॉक होने की वजह से संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद मेरी बेटी सुशांत के पास गयी और 3-4 दिनों तक उसके साथ रही. उसे काफी समझाया और हौसला दिया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. परिवार की वजह से वह वापस लौट गई. उसके लौटने के 2 दिन बाद 14 जून को सुशांत ने आत्महत्या कर ली. रिया, उसके परिजनों और कर्मचारियों ने मिलकर मेरे बेटे के साथ धोखाधड़ी, बेईमानी की है. काफी समय तक बंधक बना कर दबाव में अपने आर्थिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया.
इसलिए मैं चाहता हूं कि इन मुद्दों पर जांच हो-
1. 2019 से पहले तक सुशांत बिल्कुल ठीक था तो उसे अचानक दिमागी रूप से परेशानी कैसे हो गयी?
2. अगर ऐसा था और उसका इलाज चल रहा था तो हमसे किसी भी तरह की अनुमति क्यूं नहीं ली गई?
3. जिन-जिन डॉक्टरों ने मेरे बेटे का इलाज किया और उसको कौन सी दवाई दी इसकी जांच होनी चाहिए.
4. जब रिया की पता था कि सुशांत बीमार है तो उसे अकेले छोड़ना, इलाज के सारे कागजात अपने साथ ले जाना, उससे हर तरह के संपर्क तोड़ लेना उसने ऐसा क्यों किया? इसकी जांच होनी चाहिए.
5. रिया के आने के बाद सुशांत की फिल्में आनी कम क्यूं हो गई इसकी जांच होनी चाहिए.
6. मेरे बेटे एक बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये का ट्रांसफर ऐसे एकाउंट पर हुआ है जिससे उसका कोई लेना देना नहीं था. ऐसे में उसके सभी बैंक खातों की जांच की जाए.
7. रिया क्यूं सुशांत की जरूरी कागजात, क्रेडिट कार्ड, जेवर, कैश लैपटॉप सहित अन्य सामान लेकर गई इसका जांच होना चाहिए.
बता दें कि इस मामले में पटना से चार पुलिस जवानों की टीम मुंबई गई है. मुकदमा में आईपीसी की 406, 420, 341, 323, 342 धाराएं लगाई हैं. सुशान्त सिंह के पिता ने लाचारी जताते हुए कहा है कि वह बीमार रहते हैं इसलिए इस मामले में मुकदमा लड़ने के लिए मुंबई नहीं जा सकते हैं. ऐसे में पटना में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पटना के एसएसपी ने कहा कि यह विशेष परिस्थिति में दर्ज कराया गया है. इसके एफआईआर को क्लासिफाइड श्रेणी में रखा गया है और कोर्ट में भेज दिया गया है.