Love Aaj Kal Review: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'लव आजकल' आज रिलीज हो गई है. फिल्म में दोनों की कैमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है. फिल्म के ट्रेलर और इसके गानों को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. इससे पहले इम्तिाज अली ने साल 2009 में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ 'लव आजकल' बनाई थी. उस फिल्म में भी दो अलग-अलग दौर की प्रेम कहानियों को दिखाया गया था. अब इस फिल्म में भी दो अलग-अलग दशकों की प्रेम कहानियों को दिखाया गया है जिसमें एक कहानी 1990 के दशक की है तो दूसरी 2020 के दशक की यानी कि आज के दौर की.
अब फिल्म रिलीज हो चुकी है, अगर आप भी इस वैलेंटाइन्स डे पर इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप भी यहां फिल्म को लेकर क्रिटिक्स की राय...
HuffingtonPost : फिल्म की कहानी में कुछ भी नया नहीं डाला गया है. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान साथ में अच्छे लगते हैं. रणदीप हुड्डा भी अपने रोल के साथ न्याय करते दिखते हैं लेकिन फिल्म में इनके किरदारों को अच्छे से नहीं लिखा गया है. इस फिल्म को देखने के बाद इम्तियाज अली की 'जब हैरी मेट सेजल' की याद आती है कि जिसमें बात तो प्यार इश्क की जाती है. लेकिन लव स्टोरी में से प्यार या यूं कहें कि कहानी आत्मा मिसिंग नजर आती है.
Mumbai Mirror : फिल्म में दो अलग लव स्टोरी दिखाई गई हैं. फिल्म के लीड कैरेक्टर्स को छोटी-छोटी चीजों पर ओवर रिएक्ट करते हुए दिखाया गया है. फिल्म एक ओवररेटेड मैलो ड्रामा है. फिल्म में जिस तरह जोई के कैरेक्टर को कन्फ्यूज दिखाया गया है, ठीक उसी तरह फिल्म की कहानी दर्शकों को कन्फ्यूज करती नजर आ रही है. फिल्म में ये मैसेज साफ ही नहीं हो रहा है कि आखिर निर्देशक दिखाना क्या चाहते हैं.