Rakhi Sawant Introduce Her Boyfriend: राखी सावंत अपने विवादित बयानों और रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. 'बिग बॉस 15' में वह अपने पति रितेश सिंह को सामने लेकर आई थी. लेकिन शो के बाद वह अलग हो गए. जिसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर की. अब, राखी सावंत अपने नए ब्वॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में है. एक्ट्रेस ने बताया की है कि वह आदिल खान दुरार्नी को डेट कर रही हैं.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आदिल के साथ एक वीडियो शेयर की. हाल ही में राखी को बीएमडब्ल्यू चलाते हुए देखा गया था. बताया जा रहा है कि यह लग्जरी गाड़ी उन्हें उनकी ब्वॉयफ्रेंड यानी आदिल खान ने गिफ्ट में दी है. राखी सावंत ने लिखा, मेरे प्यारे दोस्त शैली लाथर राज भाई और आदिल को इतना बड़ा सरप्राइज देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरे लिए यह गिफ्ट बेहद मायने रखता है. भगवान आपका भला करे.
हाल ही में राखी ने एक अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की और वहां उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल कर मीडिया को दिखाया. उन्होंने कहा, मेरी प्यारी आदिल से मिलो. क्या आप चाहते हैं कि हम दोनो की जोड़ी बिग बॉस में जाएं, वह मेरा ब्वॉयफ्रेंड हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, राखी ने मीडिया से बातचीत के दौरान आदिल के बारे में बात की. उसने कहा, "आदिल मैसूर से है. रितेश से अलग होने के बाद. मैं उदास था. भगवान को मुझ पर इतना प्यार आया (भगवान ने मुझ पर अपना प्यार बरसाया). आदिल मुझसे मिले. उन्होंने मुझे प्रपोज किया. बीएमडब्ल्यू कार उसने मुझे केवल शैली के साथ उपहार में दी थी. हर लड़की का प्रस्ताव ऐसे ही हो एक कार के साथ. कोई चला जाए तो क्यूं दप्रेस रहना ((हर लड़की को एक कार के साथ समान प्रस्ताव मिलना चाहिए. अगर कोई चला गया है तो हमें उदास क्यों रहना चाहिए)? आदिल कितना आकर्षक, इतना वफादार और इतना अद्भुत है."
ये भी पढ़ें:-
Shraddha Arya की शादी को हुए छह महीने, सिक्स मंथ एनिवर्सरी पर पति Rahul Nagal ने दिया रोमांटिक गिफ्ट