Vikrant Massey-Sheetal Thakur Marriage: Valentine's Day के मौके पर विक्रांत मैसी ने मंगेतर शीतल ठाकुर संग की गुपचुप शादी...
Vikrant Massey Wedding: वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) के इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर विक्रांस मैसी (Vikrant Massey ) और शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) शादी के बंधन में बंध गए हैं.
![Vikrant Massey-Sheetal Thakur Marriage: Valentine's Day के मौके पर विक्रांत मैसी ने मंगेतर शीतल ठाकुर संग की गुपचुप शादी... Love Hostel Actor Vikrant Massey and Sheetal Thakur register their marriage today Vikrant Massey-Sheetal Thakur Marriage: Valentine's Day के मौके पर विक्रांत मैसी ने मंगेतर शीतल ठाकुर संग की गुपचुप शादी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/8e5ca0b138e3d28bde110c8fd55e4e5d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vikrant Massey and Sheetal Thakur register their marriage today: विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, मौनी रॉय और सूरज के बाद अब बॉलीवुड का एक और कपल शादी के बंधन में बंध गया है. ये स्टार और कोई नहीं बल्कि मिर्जापुर एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey ) हैं. जी हां बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने आज वेलेंटाइन के दिन अपनी गर्लफ्रेंड Sheetal Thakur संग शादी रचा ली है.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत मैसी और शीतल ने आज अपने वर्सोवा वाले घर में रजिस्टर मैरिज कर ली है. इस मौके पर विक्रांत और शीतल की फैमिली के अलावा केवल करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. विक्रांत और शीतल ने बेहद गुपचुप तरीके से शादी रचाई है. रिपोर्ट के अनुसार कपल ने कुछ दिन पहले ही शादी की तारीख को डिसाइड किया था. शादी के बाद दोनों ही परिवार बेहद खुश हैं.
बता दें कि विक्रांत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने वेलेंटाइन प्लान के बारें में बात करते हुए मंगेतर शीतल को लेकर बहुत सी बातें कही थीं. विक्रांत मैसी और शीतल पिछले काफी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. विक्रांत और शीतल ने दिसंबर 2019 में सगाई कर ली थी. अब दोनों स्टार्स की शादी की खबरें भी सामने आ गई हैं.
वहीं वर्कफ्रंट की बाते करें तो आज ही विक्रांत मैसी की फिल्म 'लव हॉस्टल' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. इस ट्रेलर व्रिकांत बेहद दमदार रोल में नजर आए हैं. विक्रांत के अलावा बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में हैं.
Valentine's Day पर Shahid Kapoor ने शेयर की Mira Kapoor के साथ कोज़ी फोटो, लिखा- 'मेरी जिंदगी...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)