फिल्म ‘धोनी’ और ‘कबीर सिंह’ से फेमस हुई एक्ट्रेस कियारा अली आडवाणी आज बॉलीवुड में जाना-पहचाना नाम है. कियारा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में नज़र आने वाली है. कियारा के फ़िल्मी करियर के बारे में तो आपने अक्सर पढ़ा और सुना ही होगा लेकिन इन सबसे उलट आज हमको बताने जा रहे हैं कियारा की लव लाइफ से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग गॉसिप्स ..
एक इंटरव्यू में कियारा ने खुलासा किया था कि उन्हें पहली बार प्यार तब हुआ था जब वह 10 वीं क्लास में थीं. वह कियारा का क्लासमेट था. उस समय उनके बोर्ड एग्जाम चल रहे थे. जब उनकी मां को डेटिंग की बात पता चली थी तो उन्होंने उन्हें खूब डांटा था.
मोहित मारवाह
फिल्मों में आने के बाद कियारा का नाम एक्टर मोहित मारवाह से जुड़ा था. मोहित और कियारा आडवाणी फिल्म ‘फगली’ में साथ नज़र आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इन दोनों स्टार्स की नजदीकियां बढ़ी थीं और वह काफी समय एक-दूसरे के साथ बिताने लगे थे. हालांकि, कियारा और मोहित का अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला और ऐसी ख़बरें आईं थी कि मोहित कुछ समय बाद ही कियारा से अलग हो गए थे.
मुस्तफ़ा बर्मावाला
एक्टर मोहित से अलग होने के बाद कियारा की ज़िन्दगी में आए मुस्तफ़ा बर्मावाला. मुस्तफ़ा, बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर मस्तान के बेटे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा और मुस्तफ़ा फिल्म ‘मशीन’ की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे जिसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ती चली गईं. कियारा और मुस्तफ़ा को कई मर्तबा साथ-साथ भी देखा गया था जिसके बाद इन दोनों के साथ होने की थ्योरी को और भी बल मिला था.
सिद्धार्थ मल्होत्रा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुस्तफ़ा के बाद हाल के दिनों में कियारा का नाम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी जुड़ रहा है. कियारा और सिद्धार्थ जल्द ही अगामी फिल्म ‘शेरशाह’ में नज़र आएंगे, इस बीच इन दोनों की बॉन्डिंग और एक-दूसरे के प्रति झुकाव होने की ख़बरें लगातार सामने आ रही हैं. हालांकि, एक इवेंट के दौरान जब मीडिया ने कियारा से पूछा कि वह सिंगल हैं या नहीं तो उन्होंने बड़ी ही चतुराई से जवाब देते हुए कहा, ‘जब तक मैं शादी नहीं करती, तब तक मैं सिंगल हूं, तो मैं शादीशुदा नहीं हूं, इसलिए मैं सिंगल हूं.’ जाते-जाते आपको बता दें कि कियारा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड रहीं शाहीन जाफरी की भांजी हैं.