बर्थडे स्पेशल: शादी कर घर बसाना चाहती थीं रेखा, अमिताभ बच्चन ही नहीं इन सेलेब्स से भी जुड़ा नाम
ऐसा नहीं है कि अमिताभ, रेखा की जिंदगी में आने वाले पहले शख्स थे. उनसे पहले भी रेखा का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा. आज हम उन्हीं के बारे में बात करने जा रहे हैं.
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने अपनी निजी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे. बचपन से ही रेखा ने शादी को टूटते और प्यार को बिखरते हुए देखा है. रेखा की मां एक तेलुगु एक्ट्रेस थीं और उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी जिसके बाद बच्चों की जिम्मेदारी उनकी मां ने अकेले ही संभाली. रेखा ने कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र किया है कि उनकी मां उनके पिता को किस हद तक प्यार करतीं थी. रेखा का हमेशा यही सपना था कि उनका एक परिवार हो और एक ऐसा साथी हो जो उन्हें बेपनाह प्यार करे.
रेखा की जिंदगी में प्यार तो कई बार आया लेकिन उस प्यार की उम्र जरा छोटी थी. वैसे तो अमिताभ बच्चन के लिए रेखा की दीवानगी जगजाहिर है और खुद रेखा ने भी कभी इस बात से इंकार नहीं किया. हालांकि, रेखा ने कभी ये भी नहीं कहा कि अमिताभ उनसे प्यार करते थे. ऐसा नहीं है कि अमिताभ, रेखा की जिंदगी में आने वाले पहले शख्स थे. उनसे पहले भी रेखा का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा. आज हम उन्हीं के बारे में बात करने जा रहे हैं.
जीतेंद्र से जुड़ा नाम
शुरुआत की कुछ फिल्मों में रेखा के हीरो जीतेन्द्र थे. फिल्म 'एक बेचारा' की शूटिंग के समय दोनों के अफेयर की खबरें आने लगीं. रेखा के मुताबिक, उन्हें जीतेन्द्र से प्यार हो गया था. लेकिन कहते हैं कि जीतेन्द्र अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ने को तैयार नहीं थे. इसी बात को लेकर उनके और रेखा के बीच झगड़े होने लगे और फिर 1973 की फिल्म 'अनोखी अदा' की शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया.
विनोद मेहरा के इश्क में गुम थीं रेखा
इसके बाद रेखा की ज़िंदगी में अभिनेता विनोद मेहरा की एंट्री हुई. दोनों में प्यार हो गया. रेखा विनोद मेहरा के साथ नज़र आतीं. वहीं विनोद की मम्मी कमला मेहरा रेखा के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ थीं. 1973 के अंत में कई फिल्म मैगज़ीन्स में खबर छपी कि विनोद मेहरा और रेखा ने कलकत्ता के पार्क सर्कस इलाके के एक मंदिर में शादी कर ली है.
शादी के बाद जैसे ही दोनों मुंबई में विनोद के घर पहुंचे हंगामा खड़ा हो गया. खबरें छपीं कि विनोद की मम्मी ने रेखा घर में घुसाने तक से इंकार कर दिया. खबरों के मुताबिक गुस्से में उन्होंने अपने पैर से चप्पल तक निकाल ली थी. विनोद उन्हें उनके घर तक छोड़ आए और कहा कि जब उनकी मम्मी का गुस्सा शांत हो जाएगा तब उन्हें ले आएंगे. रिश्ते पर इसी दबाव के चलते विनोद और रेखा के रिश्ते में दरार आ गयी. आखिरकार दोनों अलग हो गए. हालांकि सालों बाद सिमी ग्रेवाल के टीवी शो में रेखा ने विनोद के साथ शादी की बात से ही इंकार कर दिया और कहा कि वो बस उनके करीबी दोस्त थे.
किरण कुमार से भी जुड़ा नाम
विनोद के बाद रेखा का नाम जुड़ा अभिनेता किरण कुमार से. रेखा प्यार से विनोद मेहरा को विन-विन पुकराती थीं और अब किरण कुमार को प्यार में उन्होंने नाम दिया किन-किन. किरण कुमार के साथ उनकी शादी तक की बातें होने लगीं थी लेकिन कहते हैं किरण कुमार के पिता अभिनेता जीवन ने इस रिश्ते से साफ इंकार कर दिया. रेखा का ये रिश्ता भी शादी की मंज़िल तक नहीं पहुंच सका.
रेखा की जिंदगी में आए अमिताभ
फिर 1976 की फिल्म 'दो अंजाने' के साथ रेखा की ज़िंदगी में आए अमिताभ बच्चन. हालांकि, इस वक्त तक अमिताभ और जया भादुड़ी की शादी को तीन साल हो चुके थे. लेकिन इसके बावजूद आने वाले सालों तक रेखा का नाम लगातार अमिताभ के साथ जुड़ता रहा. दोनों ने साथ में 'मुकद्दर का सिकंदर', 'खून पसीना' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया.
रेखा के मुताबिक अमिताभ के साथ संपर्क में आने के बाद उनकी कायापलट हो गई. जो रेखा काम को लेकर बिलकुल सीरियस नहीं थीं, वो अब बदलने लगीं. अपने लुक्स और स्टाइल के साथ-साथ वो काम को लेकर भी गंभीर हो गयी. अमिताभ-रेखा की नज़दीकियों की खबरें लगातार फिल्म मैगज़ीन्स में छपती रहीं. लेकिन कहते हैं कि रेखा शादी और परिवार चाहती थीं. और इन नज़दीकियों का उन्हें कोई भविष्य नज़र नहीं आ रहा था.
दिल्ली के बिजनेसमैन संग की थी शादी
1990 में रेखा की ज़िंदगी में आए दिल्ली के युवा बिज़नेसमैन मुकेश अग्रवाल. दोनों में मुलाकातें हुईं और प्यार हो गया.और फिर मुलाकात के एक महीने बाद ही 4 मार्च 1990, मुकेश ने रेखा को प्रोपोज़ कर दिया और फिर उसी रात 37 साल के मुकेश और 36 साल की रेखा ने जूहू के मुक्तेश्वर देवालय मंदिर में शादी कर ली. रेखा गणेशन रेखा अग्रवाल बन गईं. शादी के कुछ दिन बाद ही रेखा को पता चला कि मुकेश डिप्रेशन के मरीज़ थे. इस शादी से रेखा और मुकेश की उम्मीदें भी अलग अलग थीं.
रेखा ने धीरे-धीरे मुकेश से दूरी बढ़ानी शुरू की तो मुकेश ने रेखा को फिल्में छोड़ने के लिए कहा. शादी के कुछ महीनों में ही रिश्तें में दरार पड़ने लगी. लंबी बहसबाज़ी और झगड़ों के चलते, शादी के करीब 6 महीने बाद ही, सितंबर 1990 में, दोनों ने आपसी सहमति तलाक का फैसला कर लिया. इसके कुछ दिन बाद, 26 सितंबर को रेखा एक स्टेज शो में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका चली गई. लेकिन जो रास्ता मुकेश अग्रवाल ने चुना वो सबके दिलों में कभी ना भरने वाला एक गहरा ज़ख़्म छोड़ गया.2 अक्टूबर 1990 को मुकेश ने अपने फार्महाउस में रेखा का दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. हालांकि अपने सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.