विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय का नाम आज एक बार फिर सुर्खियों में है. आज से करीब 15 साल पहले एक दूसरे के साथ रिश्त में रहे विवेक और ऐश्वर्या दोनों ही इस वक्त अपने-अपने जीवन में आगे निकल बढ़ गए हैं लेकिन अब इतने वक्त बाद इन दोनों का रिश्ता सुर्खियों में है.

इसके सुर्खियों में आने के पीछे की वजह भी खुद विवेक ओबेरॉय ही हैं. विवेक ओबेरॉय ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया था जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आ रही थी. इस तस्वीर में ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल और नतीजों को ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ से जोड़कर दिखाया गया था. इसे पोस्ट करते हुए विवेक ने लिखा था, ''हाहा, ये बहुत क्रिएटीव है. इसे लेकर कोई पॉलिटिक्स नहीं...जस्ट लाइफ.''

इस ट्वीट में तीन तस्वीरें थीं. पहली तस्वीर में ऐश्वर्या राय एक्टर सलमान खान के साथ नजर आ रही थी जिस पर ओपिनियन पोल लिखा गया था. वहीं दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या के साथ विवेक नजर आ रहे थे और इस पर एक्जिट पोल लिखा हुआ था. वहीं, तीसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आ रही थी जिस पर रिजल्ट लिखा हुआ था.  इसी मीम को लेकर विवाद हुआ और विवेक ने माफी मांगते हुए इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है.

अजब प्रेम की गजब कहानी...

विवेक और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म 'क्यों हो गया ना' के सेट से शुरू हुई थी. ये बात साल 2002 और 2003 के दरमियानी वक्त की है. साल 2002 में ऐश्वर्या राय का सलमान खान के साथ ब्रेकअप हुआ था और वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहती थी.



लेकिन ऐश्वर्या की मोहब्बत में गिरफ्तार सलमान इस ब्रेकअप को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे और काफी लंबे वक्त तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. लेकिन सितंबर साल 2002 में ऐश्वर्या राय के हवाले से टाइम्स ऑफि इंडिया में एक बयान छापा जिसने इस रिश्ते के टूटने पर आधिकारिक मुहर लगा दी. ऐश्वर्या ने कहा कि उनका रिश्ता तो मार्च में ही खत्म हो गया था लेकिन शायद सलमान इस बात को स्वीकार नहीं कर पाए हैं.

इसके बाद ऐश्वर्या ने इंडियन एक्सप्रेस को भी एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने यही बात दोहराते हुए कहा कि ये रिश्ता अब खत्म हो गया है. साथ ही किताब हॉल ऑफ फेम में ऐश्वर्या राय द्वारा जारी किए गए एक बयान का जिक्र किया गया है. बयान में ऐश्वर्या ने कहा, अपने भले, अपने स्वाभिमान और अपने परिवार के लिए मैं मिस्टर सलमान खान के साथ काम नहीं करूंगी. सलमान का चैप्टर मेरी जिंदगी का एक बुरा ख्वाब था और भगवान का शुक्र है कि अब ये खत्म हो गया है.



ऐश्वर्या के इस बयान के बाद इनके ब्रेकअप पर मुहर लग गई और दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए. इसी के बाद ऐश्वर्या राय की जिंदगी में विवेक ओबेरॉय की एंट्री हुई थी. दोनों का प्यार परवान चढ़ा लेकिन ऐश्वर्या राय ने अपने इस रिश्ते पर कभी कुछ नहीं कहा. हालांकि विवेक ओबेरॉय कई मौकों पर ऐश्वर्या राय संग अपने प्यार का इजहार करते दिखे.

करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में भी विवेक ने इस रिश्ते पर मुहर लगा दी थी. शो में करण जौहर ने विवेक से सवाल किया था कि आप ऐश्वर्या राय को कहा देखना पसंद करेंगे हॉलीवुड में या बॉलीवुड में? इसके जवाब में विवेक ने कहा था, 'अपनी बाहों में'.

सलमान पर विवेक ने लगाए आरोप

1 अप्रैल 2003 को एक प्रैस कॉन्फ्रैंस की जिसमें उन्होंने सलमान खान पर कई आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान खान ने एक रात में उन्हें 41 बार फोन किया. साथ ही उन्हें गालियां दी और यहां तक की जान से मारने की धमकी भी दी.
इस सारे विवाद में ऐश्वर्या का नाम भी सामने आया .



विवेक ने बताया कि ऐश्वर्या अक्सर ये कहती रहती हैं कि वो थोड़े दिमागी रूप से परेशान हैं और शराब के नशे में अक्सर ऐसी चीजें करते हैं . हालांकि इसे लेकर ऐश्वर्या ने मीडिया से कुछ नहीं कहा और चुप्पी साधे रखी.



इतना ही कुछ साल बाद विवेक ने ये भी खुलासा किया कि सलमान के खिलाफ उनके इस कदम को ऐश्वर्या ने बचकाना बताया था. इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और साल 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली .