Kailash Kher and Wife Sheetal: कुछ ऐसे शुरू हुई कैलाश खेर और उनकी पत्नी शीतल की लव स्टोरी
बेहतरीन आवाज के धनी भारत के मशहूर गायक कैलाश खेर के बारे में तो आपको काफी कुछ पता होगा, लेकिन क्या आप उनकी पत्नी शीतल के साथ चली उनकी प्रेम कहानी के बारे में भी जानते हैं.
Kailash Kher and Wife Sheetal: बॉलीवुड (Bollywood) के सूफी और लोकगीतों के पीछे छिपी रूहानी आवाज का जब जिक्र आता है, तो ऐसा कैसे हो सकता है कैलाश खेर (Kailash Kher) का नाम ना आए. तेरी दीवानी, साइयां जैसे खुद के अल्बम वाले गाने हों या फिर या रब्बा, कौन है वो कौन है, चांद सिफारिश, जय जयकारा जैसे बॉलीवुड की मशहूर फिल्मों के गानों से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले कैलाश खेर का करियर काफी शानदार रहा है. हालांकि, कम ही लोग उनकी पत्नी शीतल के साथ प्रेम कहानी (Love Story of Kailash Kher and Wife Sheetal) के बारे में जानते हैं.
कैलाश खेर की लव स्टोरी - दरअसल, अपने गानों से लोगों के दिल में उतर जाने वाले कैलाश खेर अपनी निजी जिंदगी के किस्से अपने अंदर ही रखते हैं. इसी वजह से लोग उनके बारे में काफी कम ही जानते हैं. चलिए हम आपको उनकी लव स्टोरी बताते हैं. कैलाश खेर की शादी 2009 में पेशे से स्तंभकार शीतल के साथ हुई थी. यह अरेंज कम लव मैरिज थी. शीतल का जन्म मुंबई में हुआ था और वह मानवाधिकार, सामाजिक मुद्दों जैसे गंभीर मामलों पर स्तंभ लिखने के साथ ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की हिमायती रही हैं. काफी आत्मविश्वास से लबरेज शीतल आधुनिक होने के साथ ही हर चीज के बारे में मुखर रही हैं.
कैलाश और शीतल की जोड़ी - एक बार मीडिया से चर्चा के दौरान कैलाश खेर (Kailash Kher) ने खुलासा किया था कि उनके कुछ दोस्तों ने हमारी (शीतल के साथ) मुलाकात करवाई. शीतल की संगीत में काफी दिलचस्पी थी. यहां तक की शीतल ने ही कैलाश को हॉलीवुड के कई पॉप गायकों के बारे में बताया. शीतल, उम्र में कैलाश से 11 वर्ष छोटी हैं. कैलाश को लगता है कि संगीत में रुचि के चलते ही शीतल उनके साथ शादी को राजी हुई थीं. शायद शीतल को पता ही नहीं था कि वह कितने उबाऊ इंसान हैं. शायद अब उन्हें यह महसूस होता होगा.