'क्क्क्क..किरन' वाले किरदार की तरह ही रियल लाइफ में Possessive Boyfriend थे SRK, देखें LOVE STORY
Happy Birthday SRK : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 54वां बर्थडे मना रहे हैं. उन्हें किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है और उनके बर्थडे के खास मौके पर देखिए उनकी लव स्टोरी
!['क्क्क्क..किरन' वाले किरदार की तरह ही रियल लाइफ में Possessive Boyfriend थे SRK, देखें LOVE STORY LOVE STORY of Shah Rukh and Gauri Khan 'क्क्क्क..किरन' वाले किरदार की तरह ही रियल लाइफ में Possessive Boyfriend थे SRK, देखें LOVE STORY](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/01230544/srk-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Birthday SRK : ‘तुम अगर मुझको ना चाहो तो कोई बात नहीं…तुम किसी और को चाहोगी तो मुश्किल होगी.’ शाहरुख अपनी फिल्म डर में निभाए 'क्क्क..किरन वाले किरदार की तरह ही रियल लाइफ में काफी पजेसिव ब्वॉयफ्रेंड थे. अपना प्यार पाने के लिए उनके ऊपर ऐसा जुनून सवार था कि वो मुंबई गौरी को ढूंढने बिना पते के ही पहुंच गए थे. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज माई नेक्सट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन में भी शाहरुख खान ने इसका जिक्र किया जिसके बाद एक बार फिर उनकी लव स्टोरी की खूब चर्चा है.
मुंबई शाहरुख अपने दोस्तों के साथ पहुंचे थे. गौरी की तलाश में कई दिन बीत गए. सड़क पर खाना खाया, बेंच पर सोए लेकिन गौरी का कोई पता नहीं चला. फिर धीरे धीरे पैसे भी खत्म हो गए और शाहरुख को अपना कीमती कैमरा चार हजार रुपए में बेचना पड़ा. लेकिन गौरी से मिले बिना वो लौटने को बिलकुल तैयार नहीं थे. फिर एक दिन उत्तर मुंबई के गोराई बीच से लौटते हुए शाहरुख को एक प्राइवेट बीच पर गोरी मिलीं.
अपनी जीवनी शाहरुख कैन में किंग खान उस पल को याद करते हुए कहते हैं, ''वो वहीं थी . एक टी-शर्ट पहने हुए…समंदर किनारे खड़ी हुई . वो मेरे पास आई , मुझे गले से लगा लिया और रोने लगी . उस पल मुझे अहसास हुआ कि मैं बेकार में ही उसपर जरूरत से ज्यादा हक जमाने लगा था . मुझे ये अहसास भी हो गया कि मुझसे ज्यादा प्यार गौरी से कोई नहीं कर सकता और इस बात ने मुझे बेहद आत्मविश्वास दिया.’'
लेकिन अभी रास्ता इतना आसान नहीं था. DDLJ के राज और सिमरन की तरह ही शाहरुख और गौरी की रियल लव स्टोरी में भी कई मुश्किलें आईं. परिवार की सख्ती, अलग अलग धर्म की उलझन और कई मुश्किलों के बाद ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध पाई. शाहरुख खान का जन्मदिन भी है. इस खास मौके पर आपको दिखाते हैं शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)