निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की 'पानीपत' सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्‍म पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है. पानीपत के तीसरे युद्ध ने भारत के इतिहास में काफी कुछ बदलकर रख दिया था. अपनी इस फिल्म के बारे में गोवारिकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वो विवादों से प्रभावित नहीं होते.


निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने कहा है कि लोग धैर्य क्यों नहीं हैं? उन्होंने कहा कि वे सभी सवालों का सामना करते हैं ताकि जवाब मिलने पर लोग अपनी चिंता से बाहर निकल सके. जोधा अकबर के निर्देशक का कहना है, "जब आप एक ऐतिहासिक फिल्म बनाते हैं तो सवाल उठना तो लाजमी है. यदि मैं एक महान योद्धा का वंशज था, तो मैं जानना चाहूंगा कि मेरे परिवार के सदस्य के बारे में क्या लिखा या प्रस्तुत किया जा रहा है."


पानीपत के विषय को चुनने पर आशुतोष ने कहा, “पुणे और कोल्हापुर महत्वपूर्ण संघ रहे हैं. मैं कोल्हापुर का ही रहने वाला हूं जो कि एक छत्रपति और पेशवा शासन का एक हिस्सा रहा है. लेकिन मैंने कभी उस पर फिल्म बनाने के बारे में नहीं सोचा था. हां, मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकता हूं जो कहेगा, आप छत्रपति शिवाजी महाराज पर फिल्म क्यों नहीं बनाते और मैं करूंगा. लेकिन मुझे किसी ने सदाशिव राव भाऊ पर फिल्म बनाने के लिए नहीं कहा. कहीं न कहीं मुझे अनकही कहानियां सुनाना पसंद है, यह देखने के लिए कि क्या इसमें मैंने सिखा है."


निर्देशक आशुतोष गोवारिकर का कहना है कि जोधा और चानी से लेकर पार्वती बाई तक महिला पात्र हमेशा मजबूत, स्वतंत्र और निडर रही हैं.


आशुतोष गोवारिकर बॉलीवुड के उन चुनिंदा निर्देशकों में से एक है जो इतिहास पर फिल्म बनाना पसंद करते हैं. गोवारिकर 'जोधा अकबर', 'मोहन जोदड़ो', 'लगान' जैसी कई हिट फिल्म कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें: 


Hyderabad Encounter: गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर बॉलीवुड सेलेब्स खुश, पुलिस को दी शाबाशी


मनाली में रनबीर-आलिया के साथ शूटिंग कर रहे हैं अमिताभ बच्चन, बताया सबसे बेहतर अनुभव


Hyderabad Encounter: रजा मुराद ने कहा 'सितम करोगे सितम करेंगे', अनुपम खेर बोले- जयहो


यहां देखिए 'पानीपत' का ट्रेलर: