मुंबई: बिहार के मुज़फ्फरपुर की एक अदालत ने सलमान खान और 7 अन्य अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. पिछले दिनों एक वकील ने सलमान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘लवरात्रि’ के नाम को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी.  अपनी शिकायत में वकील ने कहा था कि फिल्म के नाम से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. अब इस मामले में अदालत ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.


फिल्म ‘लवरात्रि’ सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म से सलमान के बहनोई आयुष शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है.


फिल्म ‘लवरात्रि’ का नाम ‘नवरात्रि’ से मिलता जुलता है, जिस वजह से इसका विरोध काफी दिनों से हो रहा है. हाल में सलमान ने इस पर सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था, “कुछ लोगों को फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति है. यह बेहद खूबसूरत नाम है. प्रेम से अधिक सुंदर कुछ भी नहीं हो सकता है, इसलिए इसे ‘लवरात्रि’ कहा गया है. इसका मकसद किसी संस्कृति को नीचा दिखाना कतई नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री भी उसी संस्कृति से आते हैं.”


‘लवरात्रि’ का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी दिनों पहले रिलीज़ हो चुका है. साथ ही फिल्म के कुछ गाने भी रिलीज़  किए जा चुके हैं. फिल्म से आयुष के साथ साथ अभिनेत्री वारिना हुसैन भी डेब्यू कर रही हैं. यह 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.


सलमान खान की फिल्मों के बारे में बात करें तो वो फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'भारत' शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग माल्टा में खत्म की है. इस फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार नज़र आएंगे.


यहां देखें 'लवरात्रि' का नया गाना...




ये भी पढ़ें:


दीपिका और रणवीर की शादी की अफवाहों के बीच करण जौहर ने दिया बड़ा बयान


फिल्मी दुनिया की चकाचौंध की परवाह नहीं करते नवाजुद्दीन सिद्दीकी 


‘मोलेस्टर’ कहने वाले ट्रोल को अर्जुन कपूर ने दिया करारा जवाब 


दिशा पाटनी और रितिक को लेकर आ रही खबरों को टाइगर ने बताया 'बचकाना' 


VIDEO: शाहिद और श्रद्धा की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का नया डायलॉग प्रोमो हुआ रिलीज़ 


आज भी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की ये सलाह नहीं भूले हैं अभिषेक बच्चन