Loveratri Song: YouTube पर 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया हनी सिंह का नया गाना ‘Rangtaari’
हाल ही में जारी गीत 'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पैग' को भी दर्शकों का खूब प्यार मिली था. इन गानों को भी यूट्यूब पर लाखों-करोड़ों व्यूज़ मिले हैं.
![Loveratri Song: YouTube पर 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया हनी सिंह का नया गाना ‘Rangtaari’ Loveratri Song Rangtaari ranked number 1 position in YouTube Loveratri Song: YouTube पर 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया हनी सिंह का नया गाना ‘Rangtaari’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/15190940/yoyo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: यो यो हनी सिंह का नया गाना 'रंगतारी' रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के बीच छाया हुआ है. 'लवरात्रि' फिल्म का सबसे पसंदीदा गाना 'रंगतारी' ने 'कन्या वेस्ट' और 'मारून 5' को मात देकर पिछले 24 घंटे में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गाने का खिताब अपने नाम कर लिया है. हनी सिंह ने मीडिया को बताया कि 'रंगतारी' ने यूट्यूब पर रिकार्ड बनाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी मेहनत रंग लाई.
View this post on Instagram
इस साल की शुरुआत में दो चार्टबस्टर गानों के साथ धूम मचाने के बाद गीतकार, गायक, संगीतकार और रैपर हनी सिंह ने अब 'मित्रों' से 'दिस पार्टी इज ओवर नाउ' और 'लवरात्रि' के 'रंगतारी' जैसे दो नए गानों के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है.
पिछले कुछ साल में हनी सिंह ने 'चार बोतल वोदका, काम मेरा रोज का', 'धीरे धीरे ब्राउन रंग ने', 'अंग्रेजी बीट ते ब्लू आइज' और 'लव डोज' जैसे सुपरहिट गानों के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है.
हाल ही में जारी गीत 'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पैग' को भी दर्शकों का खूब प्यार मिली था. इन गानों को भी यूट्यूब पर लाखों-करोड़ों व्यूज़ मिले हैं. आपको बता दें इस गाने में आयुष शर्मा ने शानदार डांस किया है.
यहां देखें गाना...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)