Loveyapa Box Office Collection Day 5: खुशी कपूर और जुनैद खान की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ को वैलेंटाइन वीक में रिलीज किया गया था लेकिन ये फिल्म दर्शकों को रास नहीं आई. ‘लवयापा’ रिलीज के पहले दिन ही ठंडी साबित हुई और तब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है. वीकडेज में तो ‘लवयापा’ की लुटिया पूरी तरह डूब चुकी है और इसके लिए मुट्ठीभर कमाई करना भी मुश्किल हो रहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘लवयापा’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘लवयापा’ ने 5वें दिन कितनी की कमाई?
खुशी कपूर और जुनैद खान की ‘लवयापा’ ‘जेन जी’ की लव स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म का रिलीज से पहले काफी प्रमोशन किया गया था. खुद आमिर खान ने बेटे जुनैद की फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी जिसके चलते ‘लवयापा’ का काफी बज भी क्रिएट हो गया था. हालांकि बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद ‘लवयापा’ को दर्शकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म की शुरुआत ही निराशाजनक रही और फिर इसके बाद भी ये अपनी कमाई की रफ्तार नहीं बढ़ा पाई. अब वीकडेज में ‘लवयापा’ का बुरा हाल हो चुका है. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो
- ‘लवयापा’ ने 1.15 करोड़ से खाता खोला था.
- दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 43.48 फीसदी का इजाफा देखा गया और इसने 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया.
- तीसरे दिन ‘लवयापा’ की कमाई 6.06 फीसदी बढ़ी और इसने 1.75 करोड़ कमाए.
- तौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 68.57 फीसदी की गिरावट आई और इसने 55 लाख का बिजनेस किया.
- वहीं अब ‘लवयापा’ के पांचवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लवयापा’ ने रिलीज के पांचवें दिन 50 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘लवयापा’ का पांच दिनों का कुल कारोबार अब 5.60 करोड़ रुपये हो गया है.
‘लवयापा’ के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल
‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है. वीकडेज में तो इसके लिए चंद लाख कमाने में पसीने छूट रहे हैं. वहीं ‘लवयापा’ के साथ 7 फरवरी को री रिलीज हुई सनम तेरी कसम धुआंधार कमाई कर रही है. जहां ‘लवयापा’ पांच दिन में 6 करोड़ भी नहीं कमा पाई वहीं री रिलीज सनम तेरी कसम ने पांच दिनो में 20 करोड़ के करीब कमाई कर ली है.
वहीं अब 14 फरवरी को सिनेमाघरों में विक्की कौशल की छापा रिलीज हो रही है. छावा एडवांस बुकिंग में ही कई करोड़ की कमाई कर चुकी है ऐसे में सनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसके बंपर ओपनिंग की उम्मीद है. ऐसे में ‘लवयापा’ का टिकट खिड़की पर टिकना नामुमकिन है.
ये भी पढ़ें:-Maha Kumbh 2025: ईशा कोप्पिकर ने बेटी संग संगम में लगाई पवित्र डुबकी, वीडियो शेयर कर दिखाई महाकुंभ की भव्य झलक