Loveyapa Box Office Collection Day 6: पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’,  ‘सनम तेरी कसम’ (री रिलीज़) के साथ खुशी कपूर और जुनैद खान की ‘लवयापा’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इन फिल्मों में दोबारा रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाई है. ‘बैडएस रवि कुमार’ और ‘लवयापा’ का तो टिकट खिड़की पर बुरा हाल हो चुका है. वहीं रोमांटिक कॉमेडी ‘लवयापा’ की बात करें तो फिल्म में  जुनैद खान और ख़ुशी कपूर दोनों की एक्टिंग और उनकी केमिस्ट्री की काफी तारीफ हो रही हैं लेकिन ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब नहीं हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘लवयापा’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?


‘लवयापा’ ने 6ठे दिन कितनी की कमाई?
अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.  इसे दर्शकों से मिला-जुला रिव्यू मिला था. हालांकि फिल्म का काफी बज बना हुआ था जिसे देखते हुए लग रहा था कि ‘लवयापा’ वर्ड ऑफ माउथ के चलते अच्छा कारोबार कर लेगी. हालांकि सिनेमाघरो में दस्तक देने के बाद ही इसकी नैया डूब गई. फिल्म की ओपनिंग काफी निराशाजनकर रही और इसके बाद तो इसके कमाई के ग्राफ में हर दिन गिरावट दर्ज की गई. ‘लवयापा’ की हालत अब इतनी पतली हो चुकी है कि इसके पर्दे से उतरने के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो



  • ‘लवयापा’ ने रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ की कमाई की थी.

  • दूसरे दिन फिल्म ने 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया.

  • तीसरे दिन ‘लवयापा’ का कारोबार 1.75 करोड़ रुपये रहा.

  • चौथे दिन फिल्म की कमाई 55 लाख रुपये रही.

  • पांचवें दिन ‘लवयापा’ ने 51 लाख रुपये का बिजनेस किया.

  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लवयापा’ ने रिलीज के छठे दिन 60 लाख की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘लवयापा’ का 6 दिनों का कुल बिजनेस अब 6.25 करोड़ रुपये हो गया है.


‘लवयापा’ हुई फ्लॉप
‘लवयापा’ की कमाई में छठे दिन मामूली तेजी बेशक दर्ज की गई है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है. फिल्म की कमाई की रफ्तार इतनी धीमी है कि इसके लिए अब सिनेमाघरों में टिकने के ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. वैसे भी 14 फरवरी को विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा के आते ही ‘लवयापा’ का पत्ता कटने वाला है. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि कल तक ‘लवयापा’ कितने और लाख बटोर पाती है.



ये भी पढ़ें:-महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट करने से लेकर जिम से बैन होने तक, ये हैं Ranveer Allahbadia की 5 कंट्रोवर्सीज