Loveyapa Box Office Prediction: जुनैद-खुशी कपूर पर भारी पड़ेंगे हिमेश रेशमिया! आमिर के बेटे की लवयापा का हो सकता है ऐसा हाल
Loveyapa Box Office Prediction: जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. पहले दिन फिल्म कितना कमा सकती है आइए आपको बताते हैं.

Loveyapa Box Office Prediction: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर एक साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म लवयापा रिलीज होने जा रही है. लवयापा अपने ट्रेलर के बाद से छाई हुई है. साथ ही जुनैद और खुशी भी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. बेटे जुनैद की फिल्म के प्रमोशन में आमिर खान भी लगए हुए हैं. 7 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म का बज तो काफी है. मगर ये पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है आइए आपको बताते हैं.
लवयापा की रिलीज से पहले इसके रिव्यू भी आने लगे हैं और पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. अब एनालिस्ट ने भी फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर प्रिडिक्शन कर दिए हैं. लवयापा क्लैश का शिकार होने वाली है.
पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक लवयापा पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखाने वाली है. ये फिल्म पहले दिन बस 1 से 1.5 करोड़ का कलेक्शन कर पाएगी. बाकी फिल्म के रिव्यू और मार्केटिंग पर डिपेंड करता है. ये मॉर्डन डे लव स्टोरी है.
हिमेश से क्लैश पड़ेगा भारी
जुनैद और खुशी की लवयापा के साथ सिनेमाघरों में हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार भी रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के डायलॉग्स की वजह से ये हर जगह छाई हुई है. हिमेश की फैन फॉलोइंग के आगे जुनैद और खुशी फीके पड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमेश की फिल्म पहले दिन 4-5 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. ट्रेलर से ये फिल्म काफी एंटरटेनिंग लग रही है.
लवयापा की बात करें तो फिल्म में जुनैद और खुशी के साथ आशुतोष राणा, कीकू शारदा, कुंज आनंद अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. जुनैद और खुशी दोनों की ही ये दूसरी फिल्म है. जुनैद फिल्म महाराज में नजर आए थे वहीं खुशी द आर्चीज में नजर आईं थीं.
ये भी पढ़ें: Loveyapa: जुनैद खान को डांस की वजह से फराह खान से पड़ी डांट, बोले- मेरा सब कैंसिल कर दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

