एक्सप्लोरर
Advertisement
Low Budget Films 2018: कम बजट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाला, यहां देखें LOW बजट की HIT फिल्में
Low Budget Films 2018: कंटेट बेस्ड फिल्मों के हिट होने का ये चलन पिछले 2-3 साल से देखने को मिल रहा है. इस स्टोरी में हम आपको साल 2018 की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं जो भले ही बड़े सितारों से न सजी हो लेकिन फिल्म की कहानी में दम था. फिल्म किसी के स्टारडम नहीं बल्कि अपने कंटेट के दम पर दर्शकों के दिल तक पहुंची.
Low Budget Films 2018: एक दौर हुआ करता था जब बॉलीवुड में फिल्म हिट कराने का एक सेट पैटर्न हुआ करता था कि फिल्म में किसी बड़े नामी स्टार को लीजिए और फिल्म को हिट हो जाया करती थी. लेकिन ये 21वीं सदी और अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी बदल रही है. अब फिल्में हिट होने के लिए किसी स्टार की नहीं बल्कि कंटेट की जरूरत होती है.
कंटेट बेस्ड फिल्मों के हिट होने का ये चलन पिछले 2-3 साल से देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ वक्त से फिल्मकारों के लिए ये समझना जरा मुश्किल हो गया है कि दर्शकों को कौन सी फिल्म बहुत पसंद आएगी और कौन- सी फिल्म को वो सिरे से नकार देंगे. इसी का एक उदाहरण के तौर पर देखें तो इस साल सलमान खान की बड़ी फिल्म 'रेस 3' और आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बड़े बजट और बड़े स्टार्स की फिल्म होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया. वहीं, आयुष्मान खुराना की 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है.
इस स्टोरी में हम आपको साल 2018 की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं जो भले ही बड़े सितारों से न सजी हो लेकिन फिल्म की कहानी में दम था. फिल्म किसी के स्टारडम नहीं बल्कि अपने कंटेट के दम पर दर्शकों के दिल तक पहुंची.
Sonu Ke Titu Ki Sweety
लव रंजन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्विटी' फिल्म इस साल की पहले छोटे बजट की सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म की कहानी एक कॉमेडी लव स्टोरी थी. कुल 30 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने कुल 108 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूच और सनी निजर मुख्य भूमिका में थे. इसके अलावा इसमें आलोक नाथ भी अहम किरदार में नजर आए थे.
Pari
अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित और अभिनीत फिल्म 'परी' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. कुल 10 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 24 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ये एक हॉरर फिल्म थी. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई की लेकिन इसके कॉन्सेप्ट को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. इस फिल्म में पहली बार भूत नहीं बल्कि जिन की कहानी को दर्शाया गया था. फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा कोई और बड़ा नाम नहीं था.
Raid
अजय देवगन की फिल्म रेड अपनी तरह की एक बेहद खास फिल्म थी. फिल्म की लागत सिर्फ 30 करोड़ थी और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 101 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. दो घंटे से भी कम की इस फिल्म की कहानी सिर्फ एक इनकम टेक्स रेड पर आधारित थी. फिल्म में देश की सबसे बड़ी और सबसे लंबी रेड को दिखाया गया था. फिल्म के कुछ अंश उत्तर प्रदेश में हुई एक असली रेड से प्रेरित थे. फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे. उनके साथ इलियाना डिक्रूज नजर आईं थी. फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया था.
Hichki
बेटी के जन्म के बाद रानी मुखर्जी ने करीब 4 साल के गैप के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की. इस फिल्म में रानी ने एक ऐसी टीचर का किरदार निभाया था जो बचपन से ही टोरेट सिंड्रोम से पीड़ित है जिसकी वजह से उसे बोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. कुल 12 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 46 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया था.
102 Not Out
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई थी. फिल्म की कहानी बेहद साधारण थी. जिसमें बाप-बेटे के प्यार और रिश्ते को दिखाया गया था. लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया कि ये फिल्म वो कमाल कर पाई जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. निर्देशक उमेश शुक्ला ने दो बुजुर्ग एक्टर्स की ऐसी स्टोरी दर्शकों के सामने रखी जिसमें कोई लीड एक्ट्रेस नहीं थी और न ही कोई यंग हीरो. लेकिन कहानी दर्शकों के दिल तक पहुंची और फिल्म ने 153 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की लागत मात्र 35 करोड़ थी.
Raazi
आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म राजी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में आलिया के अभिनय की जमकर तारीफ हुई और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी दिखा. मेघना गुलजार निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया. कुल 30 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 123 करोड़ से ज्यादा की कमाई की . फिल्म की कहानी रियल स्टोरी पर आधारित थी. इसकी कहानी भारतीय महिला जासूस की थी जो पाकिस्तान तक जाती है और देश को एक बड़े खतरे से बचाने में मददगार साबित होती है.
Stree
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया. हॉरर कॉमेडी इस फिल्म ने समाज को एक खास संदेश तो दिया ही साथ ही ऑडियंस को खूब गुदगुदाया भी. फिल्म की कहानी फैंस को खूब पसंद आई और फैंस ने इसे खूब पसंद किया. फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था और ये अपनी तरह का एक एक्सपेरीमेंट था. बॉलीवुड में हॉरर फिल्में तो कई बनीं हैं लेकिन हॉरर कॉमेडी नहीं बनी थी. करीब 25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 129.67 करोड़ की कमाई की थी.
Andhadhu
आयुष्मान खुराना और तब्बू की फिल्म 'अंधाधुन' एक सस्पेंस थ्रिलर है. इस फिल्म को लेकर ये कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में बनी सस्पेंस थ्रिलर्स में से ये अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फिल्म की कहानी एक अंधे व्यक्ति की है जो एक नहीं बल्कि दो मर्डर देख लेता है. अंधा देख लेता है से मतलब ये है कि वो अंधा बनने का नाटक कर रहा होता है लेकिन असल में अंधा होता नहीं है और यही उसकी परेशानी का सबब बन जाती है. फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 72.75 करोड़ रुपए की कमाई की.
Badhaai Ho
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' एक फैमिली कॉमेडी फिल्म है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. कुल 29 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने कुल 136.8 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्ता मेन लीड्स में थी. फिल्म कहानी लेट प्रेग्नेंसी पर आधारित है . आयुष्मान खुराना की मम्मी नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हो जाती हैं और इसकी वजह से परिवार को समाज की बातें सुननी पड़ती हैं. फिल्म में देसी ह्यूमर का जबरदस्त तड़का है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion