एक्सप्लोरर
Advertisement
इन कम बजट की फिल्मों ने अपनी दमदार स्टोरीलाइन से जीता फैंस का दिल, किसी ने कमाए 100 करोड़ तो किसी ने 200 करोड़ रुपये
दर्शकों को यह कहानियां इतनी पसंद आई कि कम बजट वाली फिल्मों को इन्होंने सुपरहिट बना दिया.
जहां अभी तक बॉलीवुड तड़कते-भड़कते गानों के साथ हीरो हीरोइन के रोमांस के साथ पिक्चर बनाता आया है तो वहीं इन दिनों दर्शकों की पसंद बदल चुकी है. अब दर्शक इन लव रोमांस वाली फिल्मों को छोड़ रियल लाइफ स्टोरी और डॉक्यूमेंट्री देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हाल ही में एक ऐसी ही फिल्म आई है. जिसने 14 करोड़ के बजट के साथ 200 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म का टाइटल है द कश्मीर फाइल्स.
इन दिनों दर्शक अच्छी स्टोरी लाइन के भूखे हैं. जी हां अगर फिल्म की स्टोरी अच्छी है तो दर्शक बिना प्रमोशन किए ही आपकी फिल्म देखने भागे दौड़े थिएटर की ओर चले आएंगे और अगर स्टोरीलाइन अच्छी नहीं है, तो आप कितना भी प्रमोशन कर लीजिए वह फिल्म दर्शकों के दिल में नहीं उतरेगी. ऐसे में आज हम उन फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं जिनका बजट तो लो रहा लेकिन उनकी कमाई सर चढ़कर बोली. दर्शकों को यह कहानियां इतनी पसंद आई कि कम बजट वाली फिल्मों को इन्होंने सुपरहिट बना दिया.
द कश्मीर फाइल्स
कश्मीरी पंडितों की कहानी जब विवेक अग्निहोत्री बड़े पर्दे पर लेकर आए तो दर्शक इस फिल्म की ओर खिंचे चले गए. 14 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. कश्मीरी पंडितों की कहानी देखने के लिए और महसूस करने के लिए इस फिल्म को बनाया गया.
कहानी
कहानी साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में नजर आई थीं. 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 105 करोड़ की कमाई की थी.
पान सिंह तोमर
तिग्मांशु धूलिया की अवार्ड विनिंग फिल्म पान सिंह तोमर में इरफान खान लीड भूमिका में नजर आए थे. 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि इस फिल्म ने 20 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार इकट्ठा कर लिया.
नो वन किल्ड जेसिका
रानी मुखर्जी की यह कहानी इतनी दमदार रही की 9 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी थी. इस फिल्म की कहानी को देखने के बाद इस फिल्म को कई अवार्ड से नवाजा गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion