जहां अभी तक बॉलीवुड तड़कते-भड़कते गानों के साथ हीरो हीरोइन के रोमांस के साथ पिक्चर बनाता आया है तो वहीं इन दिनों दर्शकों की पसंद बदल चुकी है. अब दर्शक इन लव रोमांस वाली फिल्मों को छोड़ रियल लाइफ स्टोरी और डॉक्यूमेंट्री देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हाल ही में एक ऐसी ही फिल्म आई है. जिसने 14 करोड़ के बजट के साथ 200 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म का टाइटल है द कश्मीर फाइल्स.

 

इन दिनों दर्शक अच्छी स्टोरी लाइन के भूखे हैं. जी हां अगर फिल्म की स्टोरी अच्छी है तो दर्शक बिना प्रमोशन किए ही आपकी फिल्म देखने भागे दौड़े थिएटर की ओर चले आएंगे और अगर स्टोरीलाइन अच्छी नहीं है, तो आप कितना भी प्रमोशन कर लीजिए वह फिल्म दर्शकों के दिल में नहीं उतरेगी. ऐसे में आज हम उन फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं जिनका बजट तो लो रहा लेकिन उनकी कमाई सर चढ़कर बोली. दर्शकों को यह कहानियां इतनी पसंद आई कि कम बजट वाली फिल्मों को इन्होंने सुपरहिट बना दिया.

 

द कश्मीर फाइल्स

कश्मीरी पंडितों की कहानी जब विवेक अग्निहोत्री बड़े पर्दे पर लेकर आए तो दर्शक इस फिल्म की ओर खिंचे चले गए. 14 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. कश्मीरी पंडितों की कहानी देखने के लिए और महसूस करने के लिए इस फिल्म को बनाया गया.


कहानी

कहानी साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में नजर आई थीं. 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 105 करोड़ की कमाई की थी.


पान सिंह तोमर

तिग्मांशु धूलिया की अवार्ड विनिंग फिल्म पान सिंह तोमर में इरफान खान लीड भूमिका में नजर आए थे. 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि इस फिल्म ने 20 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार इकट्ठा कर लिया.


नो वन किल्ड जेसिका

रानी मुखर्जी की यह कहानी इतनी दमदार रही की 9 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी थी. इस फिल्म की कहानी को देखने के बाद इस फिल्म को कई अवार्ड से नवाजा गया.