Low Budget Bollywood Movies: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं, जबिक उन्हें काफी बड़े बजट के साथ बनाया जा रहा है. इसी बीच आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें बनाने में 10 करोड़ से भी कम का खर्चा आया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इन फिल्मों ने धमाल मचा दिया था और सुपरहिट रही थीं.


कहानी (Kahaani)


साल 2012 में आई विद्या बालन (Vidya Balan) की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘कहानी’ (Kahaani) को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. ये फिल्म लगभग 8 करोड़ के बजट में बनी थीं, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ की कमाई की थी.


नो वन किल्ड जेसिका (No One Killed Jessica)


साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ (No One Killed Jessica) सिर्फ 9 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन इसने लगभग 46 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम किए थे. इस फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan) और रानी मुखर्जी (Ranu Mukerji) नज़र आईं थीं.


भेजा फ्राय (Bheja Fry)


साल 2007 में आई रजत कपूर (Rajat Kapoor) की फिल्म ‘भेजा फ्राय’ (Bheja Fry) सिर्फ 60 लाख रुपये में बनी थी. हालांकि इसने 19 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.


विकी डोनर (Vicky Donor)


इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की डेब्यू फिल्म ‘विकी डोनर’ (Vikcy Donor) भी है. इसने बॉक्स ऑफिस पर 67 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि इसे बनाने में सिर्फ 5 करोड़ रुपये ही लगे थे.


पीपली लाइव (Peepli Live)


आखिरी नाम है साल 2010 की फिल्म ‘पीपली लाइव’ (Peepli Live) का, जिसने 10 करोड़ के बजट में बनने के बाद बॉक्स ऑफिस पर 48 करोड़ की कमाई की थी.


पान सिंह तोमर (Paan Singh Tomar)


दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) की फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ (Paan Singh Tomar) भी 8 करोड़ की बजट में बनकर तैयार हुई थीं और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 19 करोड़ का कलेक्शन किया था.


ये भी पढ़ें- Vicky Katrina Death Threat: विक्की कौशल और कटरीना कैफ को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी


KRK ने Smriti Irani पर कसा तंज, रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड शेयर कर कही ये बात