मेकर्स ने LSD 2 के दूसरे लीड एक्टर अभिनव सिंह को किया इंट्रोड्यूस, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक
LSD 2 Second Lead: बोनिता राजपुरोहित के बाद एलएसडी 2 के मेकर्स ने फिल्म के दूसरे लीड एक्टर की झलक दिखाई है. मेकर्स ने एक बीटीएस वीडियो शेयर कर किरदार से पर्दा उठाया है.
![मेकर्स ने LSD 2 के दूसरे लीड एक्टर अभिनव सिंह को किया इंट्रोड्यूस, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक LSD 2 maker revelead second lead actor of film abhinav aka gamepapi shared video मेकर्स ने LSD 2 के दूसरे लीड एक्टर अभिनव सिंह को किया इंट्रोड्यूस, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/0a55369c97a6a83b6c50eb227db8f7d11712568574681895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LSD 2 Second Lead: एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी की मच अवेटेड फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को लेकर दर्शकों के भी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. मेकर्स ने दर्शकों को फिल्म की पहली झलक भी दिखा दी है. अभी हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की पहली लीड एक्ट्रेस की झलक दिखाई थी. वहीं अब फिल्म के दूसरे लीड एक्टर को भी लॉन्च कर दिया गया है.
मेकर्स ने किया LSD 2 के दूसरे लीड एक्टर को इंट्र्ड्यूज
'लव सेक्स और धोखा 2 'में मेकर्स ने कई नए चेहरों को लॉन्च किया है. इन नए स्टार्स को धीरे-धीरे मेकर्स दर्शकों से भी इंट्रोड्यूस करवा रहे हैं. ट्रांसवुमेन बोनिता राजपुरोहित के बाद अब मेकर्स ने फिल्म के दूसरे मेल लीड एक्टर अभिनव सिहं से भी पर्दा उठा दिया है. अभिनव फिल्म में गेमपापी का किरदार निभा रहे हैं.
अपने किरदार के लिए अभिनव की खूब तैयारी
लव सेक्स धोखी 2 सोशल मीडिया की प्रेम कहानियों पर बेस्ड है. इस फिल्म में तीन अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएंगी, जिसमें एक कहानी गेमर के बारे में होगी. इसी के लिए मेकर्स ने एक नए चेहरे को लॉन्च किया है, जो इस किरदार को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है. मेकर्स ने अभिनव सिंह उर्फ गेमपापी का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनव अपने रोल के लिए तैयारी करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
मेकर्स की डिमांड पर खरे उतरे अभिनव
वीडियो में अभिनव देखने को मिल रहा है कि अभिनव ने अपने किरदार और फिल्म को लेकर टीम के साथ मिलकर काफी गहरी रिसर्च की है. बता दें कि अभिनव किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते, बल्कि उन्होंने इस फिल्म को ऑडिशंस के जरिए हासिल किया है।
मेकर्स के लिए इस किरदार के लिए एक्टर को चुनना काफी मुश्किल था क्योंकि उन्हें कोई ऐसा चाहिए था जो टीनएजर हो लेकिन वह एडल्ट की तरह अपना प्रभाव छोड़ता हो. अभिनव ने मेकर्स की इस डिमांड पर खरे उतरे और फिल्म में अपने लिए जगह बना ली.
इस दिन रिलीज हो रही फिल्म
बालाजी मोशन पिक्चर्स दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की कल्ट मूवीज के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट किया जा रहा है, 'लव सेक्स और धोखा 2' को एकता आर कपूर और शोभा कपूर प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: गरीबी देखी, 500 के लिए किया काम, अब फिल्म में मिला बड़ा ब्रेक, राजस्थान की बोनिता की चमकी किस्मत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)