LSD 2 के गाने Kamsin Kali का टीजर रिलीज, जबरदस्त अवतार में दिखे धनश्री और टोनी कक्कड़
LSD 2 New Song Teaser: 'एलएसडी 2' के नए गाने 'कमसिन कली' का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें धनश्री और टोनी कक्कड़ की जबरदस्त जोड़ी देखने को मिल रही है.
![LSD 2 के गाने Kamsin Kali का टीजर रिलीज, जबरदस्त अवतार में दिखे धनश्री और टोनी कक्कड़ LSD 2 new song new song Dhanashree and Tony Kakkar starrer Kamsan Kali teaser out LSD 2 के गाने Kamsin Kali का टीजर रिलीज, जबरदस्त अवतार में दिखे धनश्री और टोनी कक्कड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/db692e237ed3d8ef3bb1c1319623021a1712245248557851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LSD 2 New Song Teaser: एकता कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'एलएसडी 2' को लेकर जमकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया था, जो खूब खुर्खियों में रहा. वहीं अब जल्द फिल्म का पहला गाना 'कमसिन कली' रिलीज होने वाला है. मेकर्स ने गाने का टीजर रिलीज किया है जिसमें, धनश्री और टोनी कक्कड़ को जबरदस्त जोड़ी देखने को मिल रही है.
'एलएसडी 2' के गाने 'कमसिन कली' का टीजर रिलीज
गाने में जहां धनश्री ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है तो वहीं टोनी कक्कड़ का अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है. दोनों काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया है. इसके बोल भी टोनी कक्कड़ ने खुद लिखे हैं. यह गाना शुक्रवार को रिलीज होगा.
View this post on Instagram
एकता कपूर की 'एलएसडी 2' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
जबसे फिल्म का टीजर जारी हुआ है, ये मूवी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. टीजर को दर्शकों की तरफ से काफी निगेटिव रिस्पॉन्स मिला है. वहीं अब खबर आई है कि दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म पर सीबीएफसी ने पर जमकर कैंची चलाई है. सेंसर बोर्ड ने कई सारे सीन्स पर आपत्ति जताई है और इसे फिल्म से हटाने की अनुमति दी है. वहीं अब कई सारे कट्स लगने के बाद ये फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म की कहानी
नेशनल अवॉर्ड-विनिंग फिल्ममेकर दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'एलएसडी 2' एक फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है. ये फिल्म में आज की जनरेशन की हकीकत को बयां करती है कि किस तरह से आजकल की युवा पीढ़ी प्यार और लस्ट के बीच का फर्क नहीं समझ पाते हैं. वहीं टीजर में तुषार कपूर, अनु मलिक, मौनी रॉय और उर्फी जावेद की भी झलक देखने को मिली .. वहीं टीजर को लेकर यूजर्स के नेगिटिव रिव्यू आ रहे हैं. बालाजी मोशन पिक्चर्स और कल्ट मूवीज ने मिलकर 'एलएसडी 2' को प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें: Yeh Meri Family Season 3 Review: शरारती अंगद राज ने दिलाई बचपन की याद लेकिन 90s का वो मैजिक नहीं दिखा इस नए सीजन में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)