LSD 2 Vs Do Aur Do Pyaar: चंद लाख में सिमटी 'एलएसडी 2', छह दिन में 6 करोड़ भी नहीं कमा पाई 'दो और दो प्यार'! देखें कलेक्शन
LSD 2 Vs Do Aur Do Pyaar: 'एलएसडी 2' शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत स्ट्रगल करती दिखाई दे रही है. विद्या बालन स्टारर फिल्म 'दो और दो प्यार' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है.
![LSD 2 Vs Do Aur Do Pyaar: चंद लाख में सिमटी 'एलएसडी 2', छह दिन में 6 करोड़ भी नहीं कमा पाई 'दो और दो प्यार'! देखें कलेक्शन LSD 2 Vs Do Aur Do Pyaar box office collection day 6 dibakar banerjee film vidya balan starrer india net collection LSD 2 Vs Do Aur Do Pyaar: चंद लाख में सिमटी 'एलएसडी 2', छह दिन में 6 करोड़ भी नहीं कमा पाई 'दो और दो प्यार'! देखें कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/0e1b49ac814cca07fc608cf83aef7ec91713973612779646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LSD 2 Vs Do Aur Do Pyaar: दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'एलएसडी 2' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. फिल्म 19 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत स्ट्रगल करती दिखाई दे रही है. अब 'एलएसडी 2' को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और इन 6 दिनों में फिल्म अब तक एक करोड़ भी नहीं कमा पाई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट पर नजर डालें तो 'एलएसडी 2' ने पहले दिन 15 लाख रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 10 लाख, तीसरे दिन 40 लाख और चौथे दिन महज 8 लाख रुपए का कारोबार किया था. पांचवें दिन भी फिल्म 8 लाख रुपए ही बटोर पाई थी और अब छठे दिन के शुरुआती आंकड़ों में फिल्म अब तक 2 लाख ही कमा सका है. 'एलएसडी 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक महज 83 लाख रुपए का ही बिजनेस किया है.
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर पिटी 'दो और दो प्यार'!
'एलएसडी 2' के साथ विद्या बालन स्टारर फिल्म 'दो और दो प्यार' भी बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी. ये फिल्म भी फ्लॉप होती नजर आ रही है. 'दो और दो प्यार' ने 55 लाख रुपए से ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 85 लाख, तीसरे दिन 95 लाख और चौथे दिन 26 लाख रुपए रहा. पांचवें दिन 'दो और दो प्यार' ने सिर्फ 28 लाख का बिजनेस किया था और अब छठे दिन भी अब तक 18 लाख रुपए ही कमा सकी है.
View this post on Instagram
दोनों फिल्मों का बुरा हाल
'दो और दो प्यार' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक सिर्फ 3.07 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. ऐसे में साफ है कि 'दो और दो प्यार' हो या 'एलएसडी 2' , दोनों ही फिल्में हफ्ते भर में ही पर्दे से उतरने की कगार पर है. दिबाकर बनर्जी की 'एलएसडी 2' की स्टारकास्ट की बात करें तो बोनिता राजपुरोहित, परितोष तिवारी, अभिनव सिंह, मौनी रॉय और स्वास्तिका मुखर्जी फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: चप्पल पहने, हाथ में झोला लिए कहीं भी दिख जाता है ये स्टार, करोड़ों के मालिक पर दुनिया फिदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)