LSD 2 Box Office Day 1: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई 'एलएसडी 2', प्रचार की अलग स्ट्रैटजी भी फेल होती दिख रही
LSD 2 Box Office Day 1: दिबाकर बैनर्जी की फिल्म 'एलएसडी 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसी बीच अब फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं...
![LSD 2 Box Office Day 1: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई 'एलएसडी 2', प्रचार की अलग स्ट्रैटजी भी फेल होती दिख रही LSD2 Box Office Collection Day 1 Prediction Dibakar Banerjee Film india first day collection LSD 2 Box Office Day 1: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई 'एलएसडी 2', प्रचार की अलग स्ट्रैटजी भी फेल होती दिख रही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/eef90e4e5af05e9a7c9a68c637a712481713532575878851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LSD 2 Box Office Day 1: एकता कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'एलएसडी 2' आज 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जबसे इसकी घोषणा हुई है, ये मूवी लगातार सुर्खियों में छाई हुई है. वहीं दिबाकर बैनर्जी के निर्देशन में ये फिल्म बनाई गई है. इसके पहले पार्ट की तरह दर्शकों को 'एलएसडी 2' से भी काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कितने दर्शक जुटा पाने में सफल हुई है...
पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई एकता कपूर की फिल्म
साल 2010 में आई 'एलएसडी' को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी. पहले पार्ट को मिले सॉलिड रिस्पॉन्स को देखते हुए दिबाकर बैनर्जी इसका सीक्वल लेकर आए हैं. एकता की इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा हाइप क्रिएट किया गया था. इसी बीच अब फिल्म के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं...
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'एलएसडी 2' ने अपने ओपनिंग डे पर शाम 7 बजे तक महज 6 लाख रुपये ही कमा पाई है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं है.
इन निराशाजनक आंकड़ों को देखने के बाद तो यही लग रहा है कि फिल्म अपनी नई कहानी से दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रही है. हालांकि, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
पहले दिन कमा सकती है 1-2 करोड़
बता दें कि फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरिश जौहर ने अनुमान लगाया था कि फिल्म की शुरुआत अच्छी रहेगी. उन्होंने कहा कि 'ये फिल्म दर्शकों के लिए एक अलग तरह का कंटेंट लेकर आई है. आजकल थिएटर में एक ही तरह की घिसी-पिटी कहानियां देखने को मिल रही हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि ये फिल्म कुछ नयापन लेकर आए, जिसे दर्शक खूब एंजॉय कर सकें. मेरे हिसाब से एलएसडी 2 ओपनिंग डे पर 1-2 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.'
View this post on Instagram
इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. वहीं आज मतदान होने की वजह से भी फिल्म की कमाई पर इसका असर पड़ सकता है. बता दें कि फिल्म रिलीज के फौरन बाद ये ऑनलाइन लीक हो गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)