भूमि माफियाओं के रडार पर आए सिंगर Lucky Ali, घर बचाने कर्नाटक के DGP से लगाई मदद की गुहार
Lucky Ali On Land Mafia: लकी अली ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखकर कर्नाटक में भू-माफियाओं के खिलाफ खुलासे किए हैं. साथ ही IAS अफसर रोहिणी सिंधुरी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
Lucky Ali On Land Mafia: बॉलीवुड सिंगर लकी अली जमीनी विवाद को लेकर चर्चा में आ गए हैं. सिंगर ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि कर्नाटक में भू-माफिया ने उनकी संपत्ति और फॉर्म हाउस पर कब्जा जमा लिया है. सिंगर ने भू-माफिया समेत एक लेडी IAS अफसर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
बेंगलुरू में सिंगर की जमीन पर भू-माफिया ने किया कब्जा
सिंगर ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह कर्नाटक में भू- माफियाओं पर उनकी जमीन कब्जाने के आरोप लगा रहे हैं. सिंगर का कहना है कि बेंगलुरू के केनचेनाहल्ली येलहंका में उनके फॉर्म हाउस पर लैंड माफिया कब्जा कर रहे हैं, इसमें IAS अफसर रोहिणी सिंधुरी भी शामिल हैं.
इन दिनों दुबई में हैं लकी अली
फेसबुक पर शेयर लकी अली की पोस्ट में लिखा था, “प्रिय सभी, इसे आपके ध्यान में लाने के लिए क्षमा करें . मैंने कर्नाटक के डीजीपी को लिखा..मेरी शिकायत ये है...प्रिय महोदय, मैं दिवंगत अभिनेता और कॉमेडियन महमूद अली का बेटा मकसूद महमूद अली हूं...और मुझे लकी अली के नाम से भी जाना जाता है, मैं इस समय काम के सिलसिले में दुबई में हूं, इसलिए यह अत्यावश्यकता आ पड़ी है.''
भू-माफिया समेत IAS अफसर पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने कहा, "मेरा खेत जो कि केनचेनाहल्ली येलहंका में स्थित एक ट्रस्ट संपत्ति है, पर बैंगलोर भू-माफिया सुधीर रेड्डी (और मधु रेड्डी) द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. सुधीर अपनी पत्नी जो रोहिणी सिंधुरी हैं और एक IAS अधिकारी हैं, उनकी मदद से वे अपने निजी फायदे के लिए राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं. वे जबरन और अवैध रूप से मेरे फॉर्म के अंदर आ रहे हैं और संबंधित कागजात तक दिखाने से मना कर रहे हैं. मेरे कानूनी सलाहकार मुझे सूचित कर रहे हैं कि यह पूरी तरह से अवैध है और उनके पास संपत्ति के अंदर आने का अदालत का आदेश भी नहीं है. ये मेरी संपत्ति है और पिछले 50 सालों से मैं यहां रहा हूं."
फॉर्म हाउस पर पत्नी और बच्चे अकेले हैं
लकी अली ने यह भी बताया कि उन्होंने क्षेत्राधिकारी एसीपी को शिकायत दर्ज कराई है लेकिन कोई खास पॉजिटिव रेस्पॉन्स नहीं मिला. सिंगर के मुताबिक, वह दूर हैं और उनका परिवार और छोटे बच्चे फार्म पर अकेले हैं और उसे स्थानीय पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है. 64 वर्षीय सिंगर ने डीजीपी से इस अवैध गतिविधि को रोकने में मदद करने की अपील की है. मामले में आखिरी अदालती सुनवाई 7 दिसंबर 2022 को होगी.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- राजीव सेन संग तलाक के बीच ‘भाभी’ Charu Asopa के पोस्ट पर Sushmita Sen ने दिया ये रिएक्शन