Sacred Games Kanta Bai: साल 2010 में आई पीपली लाइव से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली शालिनी वत्स अपने नाम से नहीं बल्कि अपने किरदारों की वजह से जानी जाती हैं. आपने कांताबाई का नाम तो जरूर सुना होगा. जी हां वही कांताबाई जो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सेक्रेड गेम्स का अहम हिस्सा रहीं हैं. सेक्रेड गेम्स में कांताबाई के रूप में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज देने वाली शालिनी वत्स ने अपने करियर में कई बेहतरीन रोल पर्दे पर निभाए हैं. अगर आपको याद नहीं तो बता दें लूडो में जिस नर्स पर पंकज त्रिपाठी का दिल आया था वह हसीना कोई और नहीं बल्कि शालिनी वत्स ही थीं.
ऐसे मैं हमने सोचा क्यों ना आपको एक दफा शालिनी वत्स की जिंदगी से रूबरू करवा दिया जाए. सेक्रेड गेम्स में कांताबाई का किरदार निभाकर, पीपली लाइव में धनिया का किरदार निभाती, गुड़गांव में कर्मा देवी और पंकज त्रिपाठी की लूडो में लता का किरदार निभाती शालिनी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. उनका हर किरदार एक-दूसरे से जुदा है.
पटना में जन्मी शालिनी वत्स के माता-पिता यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रह चुके हैं साथ ही उनके इस कार्य में उनके माता-पिता का बहुत बड़ा हाथ है, उन्होंने उन्हें खूब सपोर्ट किया है. शालिनी वत्स सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वह फैंस के साथ लगातार अपने प्रोजेक्ट की अपडेट शेयर करती रहती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी परिवार की तस्वीरें भी आपको खूब देखने को मिलेंगे बता दें शालिनी वत्स को जानवरों से बेहद प्यार है. वो अक्सर अपने डॉग को प्यार करते हुए खूब वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं.
ये भी पढ़ें:-
ये क्यूट सी लड़की आज है बॉलीवुड की बड़ी हीरोइन, सलमान खान संग दे चुकी हैं कई हिट फिल्में, पहचाना?