'लस्ट स्टोरीज' को मिला EMMY अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन, भूमि बोलीं- मेरे करियर का एक नगीना है ये
एमी अवॉर्ड्स 2019 में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' और 'सेक्रेड गेम्स' को नॉमिनेशन मिला है. इसे लेकर इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स में नजर आ रहे एक्टर्स खासा खुश हैं.
!['लस्ट स्टोरीज' को मिला EMMY अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन, भूमि बोलीं- मेरे करियर का एक नगीना है ये Lust Stories get nominated in emmy awards 2019 bhumi pedneker reacts 'लस्ट स्टोरीज' को मिला EMMY अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन, भूमि बोलीं- मेरे करियर का एक नगीना है ये](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/20191510/lust-stories.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंटरनेशनल अवॉर्ड्स में इस बार भारत की फिल्मों को नहीं बल्कि वेब सीरीज और वेब फिल्म को कई नॉमिनेशन मिले हैं. एमी अवॉर्ड्स 2019 में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' और 'सेक्रेड गेम्स' को नॉमिनेशन मिला है. इसे लेकर इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स में नजर आ रहे एक्टर्स खासा खुश हैं.
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर स्टारर नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' को अंतर्राष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिलने से वो खासा खुश हैं. इसे लेकर उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके करियर का एक नगीना है.
भूमि ने कहा, "लस्ट स्टोरीज' मेरे लिए एक खास प्रोजेक्ट थी और हमेशा रहेगी. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्मकारों में से एक जोया अख्तर के साथ काम कर मैं सम्मानित हूं और उनके इस किरदार में जान डालने के लिए मैं रोमांचित हूं."
उन्होंने कहा, "एक कलाकार के तौर पर 'लस्ट स्टोरीज' मेरे करियर का एक नगीना है और इसने मुझे मेरे काम में निपुण बनाया है इसलिए यह मेरे लिए एक गौरव का पल है कि मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा रही जो वैश्विक स्तर पर भारत को गौरवान्वित कर रही है."
Oh my goddd...this is really really really exciting...wow wow wow ❤️???????? ???? #luststories @karanjohar #zoya #anuragkashyap #dibakarbanerjee @RonnieScrewvala @ashidua_fue and all the cast members ???????????????????????? @radhika_apte yay to your nomination.This is so cool ???????? https://t.co/FT42hprkKC
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) September 19, 2019
उन्होंने कहा, "मैं इस साल के प्रतिष्ठित (अंतर्राष्ट्रीय) एमी अवॉर्ड्स में नामांकित होने के लिए 'लस्ट स्टोरीज' के सभी निर्माताओं को बधाई देती हूं."
बता दें कि 'लस्ट स्टोरीज' चार छोटी-छोटी कहानियों का संकलन हैं जिसे बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशकों अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर ने निर्देशित किया है. एमी में नामांकित होने के लिए भूमि ने इन चार फिल्मकारों को भी बधाई दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)