Lut Gaye Song Bhojpuri Version: पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के दम पर एक अलग ही पहचान बनाई है. पवन सिंह के गाने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग सुनना पसंद करते हैं. इसी बीच बॉलीवुड के पॉपुलर सॉन्ग का भोजपुरी रीमेक करने का ट्रेंड सा चल पड़ा है. ऐसे में अब भोजपुरी सुपरस्टार ने इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के सॉन्ग लुट गए (Lut Gaye) का भोजपुरी वर्जन बना दिया है. यूट्यूब पर इमरान हाशमी के सुपरहिट सॉन्ग लुट गए के भोजपुरी वर्जन को रिलीज कर दिया गया है. लुट गए के भोजपुरी वर्जन को मनोज मुंतशिर और छोटू यादव ने लिखा है जबकि तनिष्क बागची ने संगीत दिया है.


यूट्यूब पर ये गाना नंबर 3 पर ट्रेंड करता हुआ दिखाई दे रहा है. अब तक इस गाने को 25 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस इस सॉन्ग को कितना पसंद कर रहे हैं. गाने के बोल बेहद ही शानदार हैं, इसलिए लोग बार-बार इसे सुनना पसंद कर रहे हैं. पवन सिंह ने लुट गए की एक झलक को सोशल मीडिया पर शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था- लुट गए भोजपुरी का जादू हमें एक बार फिर से ना भूलने वाली लव स्टोरी की झलक दिखा रहा है.



गाना रिलीज हो गया है. पवन सिंह ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. वर्कफ्रंट कि बात करें तो जल्द ही हम हैं राही प्यार के, मेरा भारत महान और स्वाभिमान जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं. अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी पवन सिंह चर्चा में रहते हैं. पवन सिंह और अक्षरा सिंह की लव स्टोरी और ब्रेकअप की कहानी ने काफी सुर्खियां बटोरीं.


ये भी पढ़ें..


Mahima Chaudhry ने खोली बॉलीवुड की पोल, काम देने से पहले पूछी जाती थी वर्जिनिटी


पसीने से तरबतर शर्टलेस रणवीर... आज तक किसी ने नहीं किया होगा अपने शो का इस तरह प्रमोशन, फिर जुदा दिखा Ranveer Singh का अंदाज