Ranbir Kapoor के कारण अटकी Luv Ranjan की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग, सिर्फ एक गाना है फिल्माना
Ranbir Kapoor Starrer Luv Ranjan Film Delayed: बताया जा रहा है कि लव रंजन की अपकमिंग फिल्म का सिर्फ एक गाना ही शूट करना रह गया है, मगर रणबीर कपूर ने खुद को दूसरी फिल्म में बिजी कर लिया है.
![Ranbir Kapoor के कारण अटकी Luv Ranjan की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग, सिर्फ एक गाना है फिल्माना Luv Ranjan film delayed after fire incident Ranbir Kapoor will resume shoot after finishing Animal Ranbir Kapoor के कारण अटकी Luv Ranjan की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग, सिर्फ एक गाना है फिल्माना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/05/2f5936bbaca2b1b8368af3f7188671171659678132_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Luv Ranjan Film Delayed After Fire Incident: हाल ही में फिल्मकार लव रंजन (Luv Ranjan) की अपकमिंग फिल्म के सेट पर आग लग गई थी, जिस वजह से लगता है कि शूटिंग लंबे समय तक प्रभावित रहेगी. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लीड रोल में हैं, मगर आग हादसे के बाद उन्होंने खुद को दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी कर लिया है. वह संदीप वांगा रेड्डी के साथ फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में काम कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि लव रंजन की फिल्म के लिए सिर्फ एक गाने की शूट करना रह गया है, मगर रणबीर ‘एनिमल’ की शूटिंग कंप्लीट करने के बाद ही उसे पूरा करेंगे. इस वक्त वह पटौदी में अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना के साथ शूटिंग में बिजी हैं.
सिर्फ एक गाने को शूट करने में आ रहीं कई दिक्कतें
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लव रंजन की यूनिट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि पहले सेट पर हुए आग हादसे के कारण फिल्म की शूटिंग में देरी हो गई. उसके बाद रणबीर के ‘एनिमल’ के साथ डेट्स थे. इसलिए उन्हें उस शूटिंग के लिए जाना पड़ा. अब लव रंजन की फिल्म बाद में कंप्लीट होगी.
कुछ दिनों पहले लव रंजन की फिल्म का एक यूरोपियन शेड्यूल था और अब सिर्फ एक स्पेशल गाने की शूटिंग करनी बाकि है. मगर आखिरी समय में ही कई अड़चनें सामने आ गई हैं. यहां तक कि हाल ही में श्रद्धा भी बीमार पड़ गई थीं. इस वजह से भी शूटिंग प्रभावित हुई थी.
फिल्म से जुड़े लोगों ने जानकारी दी है कि यह गाना बहुत ही स्पेशल है. इसमें 200 से अधिक डांसर शामिल होंगे और इसे बास्को मार्टिस कोरियोग्राफ करेंगे. अब देखते हैं कि कब रणबीर और श्रद्धा इसको समय दे पाते हैं. वैसे रणबीर (Ranbir Kapoor) ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर बहुत उत्साहित हैं. इसके बारे में उन्होंने बताया है कि इस फिल्म में वह अपने करियर का सबसे क्रूर किरदार निभा रहे हैं. उनके साथ अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 7: रोहित शेट्टी को क्रिकेटर बताकर बुरा फंसे आमिर खान, सोशल मीडिया पर उड़ रहा है मजाक
यह भी पढ़ें: Watch: काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन ने शेयर किया खास वीडियो, देखकर आप भी कहेंगे उन्हें आइडल हस्बैंड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)