लव ने बता दी सोनाक्षी की शादी में शामिल न होने की वजह, बोले- 'मैं कुछ लोगों के साथ नहीं जुड़ूंगा, मेरे खिलाफ झूठे...'
Luv Sinha On Sonakshi Sinha Wedding: लव सिन्हा ने बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल न होने की वजह बता दी है. उन्होंने सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल और उनकी फैमिली पर भी बड़ा हिंट दिया है.
![लव ने बता दी सोनाक्षी की शादी में शामिल न होने की वजह, बोले- 'मैं कुछ लोगों के साथ नहीं जुड़ूंगा, मेरे खिलाफ झूठे...' luv sinha on skipping sonakshi sinha wedding tweet against zaheer iqbal and iqbal ratansi लव ने बता दी सोनाक्षी की शादी में शामिल न होने की वजह, बोले- 'मैं कुछ लोगों के साथ नहीं जुड़ूंगा, मेरे खिलाफ झूठे...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/e6b35ab3f0bd2073a9bf75137cf2514e1719916397692920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Luv Sinha On Sonakshi Sinha Wedding: बीती दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा एक्टर जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधी थीं. दोनों की शादी 23 जून को हुई थी. हालांकि, शादी की तस्वीरों और वीडियो में सोनाक्षी के दोनों भाई लव सिन्हा और कुश सिन्हा नजर नहीं आए थे. कुश ने तो इस मामले का खंडन करते हुए खुद के बहन की शादी में शामिल होने की बात कही थी.
वहीं लव सिन्हा छोटी बहन सोनाक्षी की शादी में शामिल नहीं हुए थे. सोनाक्षी और जहीर की शादी की खबरें आने के बाद से ही लव लगातार क्रिप्टिक पोस्ट कर रहे थे. वहीं अब सोनाक्षी की शादी के करीब एक सप्ताह बाद उन्होंने इशारों-इशारों में बताया है कि आखिर वे क्यों शादी में नहीं शामिल हुए थे.
क्या बोले लव सिन्हा?
लव सिन्हा ने इस मामले पर हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. वहीं उन्होंने एक्स पर भी पोस्ट की. लव सिन्हा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि, 'मैंने क्यों नहीं शामिल होने का फैसला किया. मेरे खिलाफ झूठे आधार पर ऑनलाइन अभियान चलाने से यह तथ्य नहीं बदलेगा कि मेरे लिए मेरा परिवार हमेशा पहले आता है.'
लव सिन्हा ने की एक्स पर दो पोस्ट
इस मामले पर लव सिन्हा ने 30 जून को एक एक्स पोस्ट में लिखा था कि, ''उनके फैमिली बिजनेस के बारे में सावधानी से तैयार की गई न्यूज स्टोरीज के साथ, दूल्हे के पिता की एक पॉलिटिशियन से नजदीकी जैसे अस्पष्ट क्षेत्रों पर कोई भी ध्यान नहीं देता, जिनकी ईडी पूछताछ 'वॉशिंग मशीन' में गायब हो गई थी. न ही दूल्हे के पिता के दुबई में रहने की भनक थी...' माना जा रहा है कि लव ने बहन सोनाक्षी के ससुराल की तरफ इशारा किया है.
1 जुलाई को भी की एक्स पर पोस्ट
इसके बाद लव ने 1 जुलाई को भी एक्स पर पोस्ट की. उन्होंने इसमें लिखा कि, 'वजह बहुत साफ है कि मैं इसमें क्यों शामिल नहीं हुआ, और चाहे कुछ भी हो, मैं कुछ लोगों के साथ नहीं जुड़ूंगा. मुझे खुशी है कि मीडिया के एक मेंबर ने पीआर टीम द्वारा पेश की जा रही फेक स्टोरीज पर भरोसा करने के बजाय अपना रिसर्च किया.'
बांद्रा में हुई थी सोनाक्षी-जहीर की शादी
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने न ही हिंदू धर्म के अनुसार शादी की और न ही यह शादी मुस्लिम धर्म के मुताबिक हुई. बता दें कि दोनों ने कोर्ट मैरिज की है. दोनों की शादी सोनाक्षी के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में हुई थीं. इसमें जहीर के परिवार वालों अलावा सोनाक्षी के परिवार के लोग भी शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें: एक्स हसबैंड राजीव सेन के साथ दुबई ट्रिप पर गईं Charu Asopa, बेटी जियाना के साथ की खूब मस्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)