‘तेरी मिट्टी’ गाने के लेखक को नहीं मिला फिल्मफेयर पुरस्कार, कहा- आखिरी सांस तक अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा
65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट सॉन्ग की कैटगरी में फिल्म 'केसरी' का मनोज मुंतशिर का गाना 'तेरी मिट्टी में' नॉमिनेट हुआ था.हालांकि 'गली बॉय' के गाने अपना टाइम आएगा ने इस कैटगरी में बाज़ी मारी. इस गाने के लिरिक्स डिवाइन और अंकित तिवारी ने लिखे हैं.
![‘तेरी मिट्टी’ गाने के लेखक को नहीं मिला फिल्मफेयर पुरस्कार, कहा- आखिरी सांस तक अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा Lyricist Manoj Muntashir boycotts All award shows after Filmfare snub to Teri Mitti from film Kesari ‘तेरी मिट्टी’ गाने के लेखक को नहीं मिला फिल्मफेयर पुरस्कार, कहा- आखिरी सांस तक अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/17191411/manoj-muntashir.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर 65वें फिल्मफेयर में अपने लिखे गीत को अवॉर्ड नहीं मिलने से इतने खफा हो गए कि उन्होंने अब किसी भी अवॉर्ड समारोह में जाने से तौबा कर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा कि वो अपनी आखिरी सांस तक अब किसी भी अवॉर्ड शो में शिरकत नहीं करेंगे.
हाल में गुवाहाटी में आयोजित हुए 65वें फिल्मफेयर समारोह में सर्वश्रेष्ठ गीत की कैटगरी में फिल्म 'केसरी' का मनोज मुंतशिर का गाना 'तेरी मिट्टी में' नॉमिनेट हुआ था. इसी कैटगरी में अन्य गानों के साथ जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'गली बॉय' का गाना 'अपना टाइम आएगा' भी नॉमिनेट थी. लेकिन डिवाइन और अंकित तिवारी को 'अपना टाइम आएगा' के लिए बेस्ट गीत का अवॉर्ड मिला और मनोज के गाने को निराशा मिली.
इससे नाराज़ होकर मनोज ने ट्विटर पर 'गुड बॉय अवॉर्ड्स' कैप्शन के साथ एक बयान पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "डियर अवॉर्ड्स... अगर मैं अपनी पूरी ज़िंदगी भी कोशिश करूं तब भी मैं इससे बेहतर लाइन नहीं लिख पाउंगा.. 'तू कहती थी तेरा चांद हूं मैं और चांद हमेशा रहता है'. आप उन शब्दों को सम्मान देने में कामयाब नहीं हो पाए, जिन्होंने लाखों भारतीय को रुलाया और अपनी मात्रभूमि का ख्याल रखने को प्रोत्साहित किया. अगर मैं अब भी तुम्हारी फिक्र करूं तो ये मेरी कला का अपमान होगा. इसलिए मैं तुम्हें गुड बाय कहता हूं."
Good bye Awards..!!! pic.twitter.com/iaZm0za40u
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) February 15, 2020
मनोज ने आगे लिखा, "मैं आधिकारिक तौर पर एलान करता हूं- मैं अपनी आखिरी सांस तक अब किसी भी अवॉर्ड शो में शिरकत नहीं करूंगा. अलविदा."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)