Manoj Muntashir on Aurangzeb: देशभर में और महाराष्ट्र में इन दिनों मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र पर बहस चल रही है. कई हिंदूवादी संगठनों ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग की है. ऐसे में बॉलीवुड लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने भी मुगल सम्राट की कब्र हटाने की मांग करते हुए, इतिहास पर कुछ बातें कही हैं.
लिरिसिस्ट और पोएट मनोज मुंतशिर ने औरंगजेब पर एक वीडियो जारी कर क्विक हिस्ट्री लेशन दिया है. इस वीडियो में वो औरंगजेब की क्रूरता के बारे में बताते हुए इतिहासकारों पर आरोप लगाते दिखे और बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र क्यों नहीं होनी चाहिए.
क्यों महाराष्ट्र में नहीं होनी चाहिए औरंगजेब की कब्र?
मनोज मुंतशिर देश के हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं. हाल ही में उन्होंने औरंगजेब की कब्र बचाने वाले लोगों का करारा जवाब दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘संभाजी महाराज के राज्य में औरंगजेब की कब्र नहीं होनी चाहिए, क्योंकि औरंगजेब वो बेटा था. जिसमें अपने पिता को गद्दी के लिए कैद किया. इतना ही नहीं उसने अपने तीनों भाईयों को कत्ल भी सिर्फ गद्दी के लिए कर दिया था’
औरंगजेब ने किए थे हिंदुओं पर अत्याचार
मनोज आगे कहते हैं कि, ‘औरंगजेब ने कश्मीर में हिंदुओं को तलवार की धार पर मुसलमान बनाया. काशी और मथुरा जैसे सनातन के महानत मंदिर तोड़ दिए. औरंगजेब ने संभाजी महाराज के प्राण ले लिए थे. इसके साथ ही होली और दीवाली जैसे हिंदू त्योहारों पर उसने प्रतिबंध लगा दिया था. जिसे हम मां का स्थान देते हैं. उस गौ माता की हत्या के लिए इसने मुस्लमानों को खुली छुट्टी दी थी.’
हिंदुस्तान के मुस्लिमों से मनोज ने की ये अपील
मनोज ने कहा कि, ‘मेरे सांसे खत्म हो जाएगी लेकिन औरंगजेब के काले कारनामे खत्म नहीं हो गए. ऐसे शख्स को तुम अपना हीरो मानते हो. इसकी कब्र तुम बचाना चाहते हो, भारत के उन मुस्लमानों से प्रार्थना है कि जो इसे पीर कहते हैं, आप इसे भले ही पीर कहो, लेकिन फिर हमें भाई मत कहो. अब भाईचारा सिर्फ एक शर्त पर होगा. हिंदुस्तान का दुश्मन तुम्हारा दुश्मन है, ये उसकी कब्र पर पहला वार करके साबित करो.’
और पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर बजट का एक तिहाई निकाल चुकी 'द डिप्लोमैट', हिट होने से कितनी दूर?