मुंबई: निर्देशक अब्बास-मस्तान की जोड़ी के बारे में तो सुना ही होगा. एक से एक सस्पेंस वाली फिल्में बनाई है दोनों भाईयो ने. अब इनमें से एक के बेटे की फिल्म आ रही है. अब्बास के बेटे मुस्तफा बर्मावाला हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं.
मुस्ताफा फिल्म ‘मशीन’ के साथ डेब्यू करेंगे. फिल्म का टीज़र तो पहले ही रिलीज़ हो गया था. अब ‘मशीन’ का ट्रेलर भी आ गया है. ट्रेलर शानदार लग रहा है. फिल्म में मुस्तफा के साथ कायरा आडवानी को लिया गया है.
अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बन रही ये रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 17 मार्च को रिलीज़ हो रही है.