Alisha Chinai Controversy : 'मेड इन इंडिया' सिंगर अलीशा चिनॉय ने बॉलीवुड में ऐसे बनाई थी अपनी जगह
Alisha Chinai Controversy : अलीशा चिनॉय ने मेड इन इंडिया गाने से अपनी पहचान बनाई थी. सिंगर का ये वाला गाना आज भी लोगों को याद है. लेकिन बॉलीवुड एंट्री के साथ ही सिंगर का नाम विवादों से जुड़ गया था.
Alisha Chinai Controversy : 'मेड इन इंडिया' गाना जब बना था तब से लेकर आज तक 90's के लोगों को ये गाना सुनना पसंद है. इस गाने को अलीशा चिनॉय ने अपनी आवाज दी थी. आज सिंगर अपना 59वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं. 90's के दौर में अलीशा चिनॉय अपने एल्बम सॉन्ग के लिए इतनी पॉपुलर थीं कि उन्हें 'क्वीन ऑफ इंडी पॉप' भी कहा जाता था. सिंगर ने एल्बम की दुनिया में खूब नाम कमाया था. लेकिन कई बार उनका नाम कॉन्ट्रोवर्सीज की वजह से भी सामने आया था. ऐसा सिंगर के बॉलीवुड में कदम रखने के बाद हुआ था.
कब हुई थी बॉलीवुड में एंट्री
अलीशा चिनॉय ने एल्बम सॉन्ग के बाद बॉलीवुड का रुख किया. अलीशा को बॉलीवुड में फेमस सिंगर बप्पी लहरी लेकर आए थे. इसके बाद से हर जगह सिर्फ अलीशा की ही डिमांड थी. लेकिन उनके मेड इन इंडिया एल्ब सॉन्ग के वक्त अलीशा ने अनु मलिक के बीच में कुछ ठीक नहीं चल रहा था. अलीशा ने अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस कॉन्ट्रोवर्सी के चक्कर में दोनों ही सिंगर्स कुछ समय के लिए लाइम लाइट से दूर हो गए थे. लेकिन इसके 6 साल बाद शाहिद कपूर की फिल्म 'इश्क विश्क' के लिए दोनों सिंगर्स ने साथ में गाने रिकॉर्ड किया थे.
View this post on Instagram
तनुश्री दत्ता के समय अलीशा ने उठाई थी आवाज
इसके बाद जब तनुश्री दत्ता ने जब नाना पाटेकर पर मी टू आरोप लगाया था. उस वक्त एक बार फिर अलिशा चिनॉय लाइमलाइट में वापस आईं. जब उन्होंने कहा कि पहले मैंने अनु मलिक पर जो आरोप लगाए थे वो बिल्कुल सही थे. बता दें अलीशा ने अब तक बॉलीवुड को अपने कई सुरीले गानों से नवाजा है. सिंगर बॉलीवुड की फिल्म मिस्टर इंडिया से लेकर नमस्ते लंदन और क्रिश 3 फिल्म के लिए गाने गा चुकी हैं. बात करें सिंगर के एल्बम कलेक्शन की तो सिंगर ने बॉम्बे गर्ल, आह अलीशाा और मेड इन इंडिया जैसे एल्बम सॉन्ग बनाए हैं.