Madgaon Express Box Office Collection Day 5: मंगलवार को घटी 'मडगांव एक्सप्रेस' की स्पीड, फिल्म ने किया महज इतना कलेक्शन
Madgaon Express Box Office Collection Day 5: 'मडगांव एक्सप्रेस' एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसके जरिए एक्टर कुणाल खेमू ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है. फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है.
![Madgaon Express Box Office Collection Day 5: मंगलवार को घटी 'मडगांव एक्सप्रेस' की स्पीड, फिल्म ने किया महज इतना कलेक्शन Madgaon Express Box Office Collection Day 5 kunal khemu directorial film india net collection first tuesday Madgaon Express Box Office Collection Day 5: मंगलवार को घटी 'मडगांव एक्सप्रेस' की स्पीड, फिल्म ने किया महज इतना कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/4913750efe715a2ccc60f3bc492df6ca1711501290270646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madgaon Express Box Office Collection Day 5: कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म 22 मार्च को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से हर रोज अच्छी कमाई कर रही है. हालांकि वर्किंग डेज पर 'मडगांव एक्सप्रेस' की स्पीड बॉक्स ऑफिस पर घटती नजर आई है. फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और इसने 11 करोड़ से ज्यादा नोट बटोर लिए हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'मडगांव एक्सप्रेस' ने 1.5 करोड़ रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई और इसने 2.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. तीसरे दिन 'मडगांव एक्सप्रेस' ने 2.8 करोड़ कमाए तो चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 2.6 करोड़ रहा. वहीं पांचवें दिन फिल्म की कमाई में कमी आई और इसने महज 1.50 करोड़ रुपए कमाए.
View this post on Instagram
फिल्म ने निकाला आधा से ज्यादा बजट
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने पांच दिनों के कलेक्शन के साथ 'मडगांव एक्सप्रेस' ने अपना आधे से ज्यादा बजट निकाल लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'मडगांव एक्सप्रेस' का बजट 20 करोड़ रुपए है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक कुल 11.15 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
तीन दोस्तों की कहानी है 'मडगांव एक्सप्रेस'
'मडगांव एक्सप्रेस' एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसके जरिए एक्टर कुणाल खेमू ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है. फिल्म में दिव्येंदू, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही और प्रतीक गांधी अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये तीन दोस्तों की कहानी है. डोडो, पिंकू और आयुष बचपन के दोस्त हैं और वे गोवा टूर पर निकलते हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें काफी चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है और कहानी में नया मोड़ आता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)